• April 30, 2024 1:08 am

लखनऊ-पंजाब के मुकाबले में किसका साथ देगी पिच? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का मैच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पिच रिपोर्ट और इस मैदान पर आंकड़ों के बारे में जानिए.

आईपीएल 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का आमना-सामना होगा. दोनों टीमों का यह मैच लखनऊ में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब ने अभी तक आईपीएल 2024 में 2 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें एक बार जीत और एक बार हार झेलनी पड़ी है. दूसरी ओर लखनऊ ने अभी तक केवल 1 मैच खेला है, जिसमें उन्हें राजस्थान रॉयल्स के हाथों 20 रन से हार का शिकार बनना पड़ा था.

क्या रहेगा पिच का हाल?

LSG और PBKS आईपीएल 2024 के 11वें मैच में आमने-सामने आएंगे, लेकिन ये सीजन का पहला मैच होगा जो इकाना की पिच पर खेला जाएगा. अभी तक के इतिहास को देखा जाए तो इकाना की पिच खासतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है क्योंकि गेंद फंस कर आती है. इस बार भी स्पिन गेंदबाज लखनऊ और पंजाब के मैच में अपने-अपने विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. इस मैदान पर ज्यादा बड़ा स्कोर कम ही देखने को मिला है. इसलिए दोनों टीमें कम से कम 2 फुल-टाइम स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती हैं.

आंकड़ों पर एक नजर

अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच 2023 में खेला गया था. उसके बाद इस मैदान पर कुल 7 मैच खेले जा चुके हैं. इन 7 मुकाबलों में से 4 बार पहले खेलने वाली टीम जीती है और केवल 2 बार चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है. वहीं एक मुकाबले का नतीजा निकल कर नहीं आ सका था. LSG vs PBKS मैच की बात करें तो इस लो-स्कोरिंग मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ले सकती है.

पहली जीत दर्ज करना चाहेगी लखनऊ

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 20 रन से हराया था. लखनऊ का अपने घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं है, इसलिए पंजाब किंग्स की टीम उनके लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है. लखनऊ अभी पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है, लेकिन पहली जीत दर्ज कर टीम बेहतर पोजीशन हासिल करना चाहेगी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *