• April 29, 2024 6:18 am

दक्षिण पश्चिम रेलवे 12 सितंबर से विभिन्न मार्गों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा

ByPrompt Times

Sep 7, 2020
समय से किया लक्ष्य को किया पूरा-देश में पहले स्थान पर रहा North Western Railway

बेंगलुरू, 07 सितंबर: दक्षिण पश्चिम रेलवे 12 सितंबर से विभिन्न मार्गों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा। ट्रेनें कर्नाटक सरकार के अनुरोध पर चलेंगी। ट्रेनें पिछले शेड्यूल की तरह ही ट्रैक पर होंगी। हालांकि, कुछ स्टेशनों को रद्द कर दिया गया है, दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कहा।

KSR बैंगलोर-मैसूर-KSR बैंगलोर विशेष एक्सप्रेस ट्रेन का भी उद्घाटन किया जाएगा।
ट्रेन नंबर 06539/06540 ​​रविवार को छोड़कर बाकी दिनों के लिए दोनों शहरों के बीच चलेगी।

यह बैंगलोर सिटी शाम 5.20 बजे रवाना होगी और रात 8.20 बजे मैसूर पहुंचेगी। यह सुबह 6.10 बजे मैसूर से प्रस्थान करेगी और सुबह 9.15 बजे केएसआर बैंगलोर स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेनों की सूची :

  • बैंगलोर कंटेनर-गुवाहाटी-बैंगलोर कंटेनर स्पेशल ट्रेन (02509-02510)
  • यशवंतपुर-बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (06587/06588)
  • मैसूर-जयपुर-मैसूर स्पेशल एक्सप्रेस (02975/02976)
  • मैसूर-सोलापुर-मैसूर स्पेशल एक्सप्रेस (06535/06536)
  • गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस (02591/02592)
  • केएसआर बैंगलोर-नई दिल्ली-केएसआर बैंगलोर स्पेशल ट्रेन (02627/02628)

खुशरू अहमद शाह अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *