• April 28, 2024 3:52 pm

चुनाव से पहले PM मोदी कर्नाटक को देंगे हजारों करोड़ की सौगात, 10-लेन वाले हाईवे का करेंगे उद्घाटन

11 मार्च 2023 |  कर्नाटक में कुछ माह के बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राज्य के अपने छठे दौरे पर रवाना हो रहे हैं, ऐसे में 10-लेन वाले बेंगलुरु-मैसूर राजमार्ग के उद्घाटन के लिए मंच तैयार है। प्रधानमंत्री मांड्या और हुबली-धारवाड में 16 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।

सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मोदी दोपहर में मांड्या में प्रमुख सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब सवा तीन बजे वह हुबली-धारवाड़ में विभिन्न पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बयान में आगे कहा गया है कि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास की तेज गति देशभर में विश्व स्तरीय कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का प्रमाण है।

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के तहत बनेंगे नौ महत्वपूर्ण पुल, 89 अंडरपास
इसमें कहा गया है, यह क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा। इससे पहले दिन में मोदी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक ट्वीट को टैग किया, जिसमें कहा गया था कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का निर्माण, जिसमें एनएच -275 का एक हिस्सा शामिल है, में चार रेल ओवरब्रिज, नौ महत्वपूर्ण पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास और ओवरपास का विकास शामिल है।

4,130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाएगी सड़क परियोजना
प्रधानमंत्री मोदी मैसूर-खुशहालनगर 4-लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे। 92 किलोमीटर लंबी इस सड़क परियोजना को करीब 4,130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। यह परियोजना बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और यात्रा के समय को लगभग 5 से केवल ढाई घंटे तक आधा करने में मदद करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल होसपेट रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसे हम्पी स्मारकों के अनुरूप डिजाइन किया गया है।

सोर्स :-“अमर उजाला ”                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *