• April 28, 2024 2:39 pm

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ के साथ फोटो लेने की होड़, जोखिम उठाते दिखे युवक

06 सितम्बर 2022 | मध्यप्रदेश बाघों का घर कहा जाता है। यहां के छह टाइगर रिजर्व में 500 से ज्यादा बाघ है। प्रदेश के नेशनल पार्क से बाघों के रोमांचक वीडियो अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं। पर्यटकों में भी बाघों को देखने उनकी फोटोज लेने का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है, लेकिन हाल ही में पन्ना टाइगर रिजर्व में कुछ युवका सेल्फी और बाघ की फोटो लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालते दिखे।

बुधवार को पन्ना टाइगर रिजर्व के पन्ना छतरपुर मार्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें  कुछ युवक सेल्फी के चक्कर में बाघ के करीब जाते दिखाई दे रहे हैं और सेल्फी की कोशिश कर रहे है।  वीडिया में युवक पहले बाघ को झाड़ियों में देखते हैं फिर कुछ देर बाद बाघ सड़क पार करता है, इस दौरान फोटो क्लिक करने के लिए युवक उसके करीब जाते दिख रहे हैं।

पन्ना टाइगर रिजर्व में हैं 70 बाघ
वाइल्ड लाइफ के जानकारों के मुताबिक बाघ इंसानों पर कम ही हमले करता है, लेकिन जब भी वह खुद को असुरक्षित महसूस करता है तो अपने बचाव में हमला बोल देता है। इस तरह युवकों के सेल्फी लेने की होड़ से बाघ आक्रामक होकर उनपर हमला भी कर सकता था। बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में करीब 70 बाघ हैं जो कि जंगल के कोर और बफर क्षेत्र के अलावा अक्सर गांव की सीमा और सड़क पार करते देखे जाते हैं।

सोर्स :-“अमर उजाला”                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *