• May 17, 2024 4:01 am

पीएम के दौर से पहले उज्जैन निगमायुक्त अंशुल गुप्ता को हटाया, संदीप सोनी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा

06 सितम्बर 2022 | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दशहरा के मौके पर उज्जैन पहुंचे थे। इसके एक दिन बाद ही गुरुवार को उज्जैन नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता को हटा दिया गया। सामान्य प्रशासन की तरफ से निगमायुक्त गुप्ता को हटाने के आदेश जारी किए गए। उनको मध्यप्रदेश शासन में उप सचिव बनाया गया है। निगमायुक्त के खिलाफ लापरवाही और अन्य शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। इससे पहले 21 सितंबर को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ को हटाया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग ने श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक और उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार सोनी को नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश जारी किए हैं। बता दें प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में श्री महाकाल लोक का उद्घाटन करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं।

प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप
नगर निगम उज्जैन के पहले निगम सम्मेलन में ही कमिश्नर ने प्रोटोकॉल उल्लंघन किया था। इसको लेकर एमआईसी सदस्यों ने शिकायत भी की थी। दरअसल उज्जैन नगर निगम के पहले सम्मेलन में मौजूद महापौर, नेता प्रतिपक्ष, नेता पक्ष से लेकर सभी पार्षद ने सदन को खड़े को होकर संबोधित किया था, लेकिन नगर निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता बैठे बैठे ही जानकारी देने लगे। इस पर एमआईसी के सदस्यों ने आपत्ति ली थी। जिसके बाद तत्काल सभापति कलावति यादव ने उनको खड़े कर होकर जवाब देने को कहा था।

सोर्स :-“अमर उजाला”                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *