• April 28, 2024 11:41 am

विराट कोहली का वो छक्का जिसे आईसीसी ने ‘टी20 के सर्वश्रेष्ठ शॉट’ का दर्जा दिया

16 नवंबर 2022 |  भारत की क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में सफ़र आख़िरकार निराशाजनक रूप से ख़त्म हुआ.

हालांकि, भारत की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन सेमीफ़ाइनल में टीम इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हारी.

एक और ख़िताब जीतने का भारतीय क्रिकेट टीम का सपना अधूरा रह गया.

लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत के लिए हर चीज़ नकारात्मक नहीं रही.

भारत के कुछ खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, इनमें से एक थे पूर्व कप्तान विराट कोहली.

कई महीनों से ख़राब प्रदर्शन के दौर से गुज़र रहे विराट कोहली ने पहले एशिया कप और फिर इस टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

हालांकि भारत की टीम फ़ाइनल मैच नहीं खेली, लेकिन विराट कोहली टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

विराट ने इस वर्ल्ड कप में कई अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन उनकी सबसे यादगार पारी रही पाकिस्तान के ख़िलाफ़.

भारत को इस वर्ल्ड कप में अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलना था.

इस मैच में एक समय भारत मुश्किल में था और लग रहा था कि मैच उसके हाथ से निकल जाएगा.

लेकिन विराट कोहली भारत के लिए संकटमोचक बनकर आए और एक असंभव से लग रहे लक्ष्य को पूरा किया.

एक समय भारत को आठ गेंदों पर 28 रन बनाने थे.

लेकिन हारिस रऊफ़ के ओवर की आख़िरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर विराट कोहली ने मैच का रुख़ ही बदल दिया.

ये 19वें ओवर की बात थी. इसके बाद आख़िरी ओवर भी काफ़ी नाटकीय रहा और आख़िरकार भारत ने ये मैच जीत लिया.

  सोर्स :-“BBC  न्यूज़ हिंदी”                                                          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *