• April 29, 2024 8:22 am

अक्टूबर व नवंबर के 40 दिनों का स्कूली बच्चों को मिलेगा खाद्यान्न

ByPrompt Times

Nov 3, 2020
अक्टूबर व नवंबर के 40 दिनों का स्कूली बच्चों को मिलेगा खाद्यान्न

समस्तीपुर । सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत पहली से आठवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन योजना के तहत अक्टूबर व नवंबर का 40 दिनों का खाद्यान्न व उसके पकाने की राशि जा जाएगी। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ (एमडीएम) को निर्देश दिया है। शिक्षा जगत में इसका अर्थ यह निकाला जा रहा है कि अक्टूबर व नवंबर में प्राथमिक व मध्य विद्यालय का संचालन बंद रहेगा। इसलिए गृह मंत्रालय के आदेशानुसार उक्त दोनों महीने में 20-20 दिनों का मध्याह्न भोजन का लाभ दिया जाना है। कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को 100 ग्राम खाद्यान्न व 4.47 रुपये प्रतिदिन व कक्षा छह से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को 150 ग्राम खाद्यान्न व 7.45 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाएंगे। इसके अनुसार पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के कुल 198 रुपये व छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को 298 रुपये मिलेंगे। यह राशि डीबीटी के माध्यम से विद्यार्थियों के खाते में भेजी जाएगी। स्कूल में बुलाकर बांटना है खाद्यान

डीईओ को निर्देश दिया गया है कि वे स्कूल के प्रधानाध्यापकों को छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को अलग-अलग तिथि में बुलाकर खाद्यान्न आवंटित करना है। इस दरम्यान कोरोना संबंधी दिशा निर्देशों का अनुपालन करना है। सभी को मास्क लगाकर विद्यालय आना अनिवार्य है। मेधा साफ्ट से की जाएगी इंट्री

जिन विद्यार्थियों के अभिभावक स्कूल से खाद्यान्न संग्रहित करेंगे उसकी इंट्री मेधा साफ्ट के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि जिन विद्यार्थियों के अभिभावक द्वारा खाद्यान्न लिया जाएगा उनके सामने वाई व जो खाद्यान्न नहीं लिए हैं उनके सामने एन लिखना है। इन्हीं दोनों के खाते में राशि भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *