• April 28, 2024 2:03 pm

डिप्टी CM बनते ही बढ़ी सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की सुरक्षा, अब 55 जवानों के घेरे में रहेंगे दोनों नेता

31जनवरी 2024
बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नीतीश बीजेपी सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. पहले बीजेपी के इन दोनों नेताओं के पास सीआरपीएफ की वाई श्रेणी की सुरक्षा थी. बिहार में एकबार फिर नीतीश बीजेपी की सरकार बनी है. रविवार को नीतीश कुमार ने बीजेपी और जीतमराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के समर्थन से 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली है. इसके बाद बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.

डिप्टी सीएम बनने के बाद इन दोनों नेताओं की सुरक्षा वाई श्रेणी से बढाकर Z प्लस कर दिया गया है. जेड प्लस सुरक्षा घेरा सर्वोच्च सुरक्षा घेरा माना जाता है. जिनको ये सुरक्षा दी जाती है उनकी सुरक्षा में एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी समेत 55 ट्रेंड जवानों की तैनात रहते हैं. ये जवान चौबीसों घंटे उनकी हिफाजत करते हैं.

किनको मिलता है Z प्लस

जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा वीवीआईपी को दी जाती है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पहले से ये सुरक्षा मिली है. इसके 55 जवानों में 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो होते हैं जो किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं. इनके पास मॉर्डन टेकनॉलजी के हथियार होते हैं.

7 साल पहले पार्टी में शामिल हुए थे सम्राट चौधरी

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी करीब सात साल पहले बीजेपी में शामिल हुए हैं. वह कम समय में ही बीजेपी के बड़े नेता के रूप में उभरे हैं. पिछले साल पहले उन्हें बिहार विधानपरिषद में विपक्ष का नेता, फिर जुलाई में प्रदेश की कमान दी गई थी और अब उन्हें एनडीए की नई बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. सम्राट चौधरी बिहार के कद्दावर नेता शकुनी चौधरी के बेटे हैं. जबकि विजय कुमार सिन्हा बीजेपी के बड़े और पुराने नेता है. वह बिहार सरकार में मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं. लखीसराय से विधायक चुने जाने वाले विजय कुमार सिन्हा बीजेपी का सवर्ण चेहरा हैं.

 

स्रोत:- ” TV9 भारतवर्ष ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *