• April 29, 2024 8:48 pm

जनजातीय समाज के उत्थान के लिए किये गये आपके कार्य हमेशा याद किये जायेंगे विनम्र श्रद्धांजलि । – केदार कश्यप

ByPrompt Times

Jul 16, 2020
जनजातीय समाज के उत्थान के लिए किये गये आपके कार्य हमेशा याद किये जायेंगे विनम्र श्रद्धांजलि । - केदार कश्यप

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव राम उरांव का निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। जशपुर जिले में वनवासी कल्याण आश्रम के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज दोपहर बाद उरांव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों के द्वारा काफी प्रयास किए जाने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनका अंतिम संस्कार गुरूवार को दोपहर बाद होगा।

छत्तसीगढ़ राज्य के भाजपा नेता व पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने बताया कि उरांव मूलत: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कोमड़ो गांव के निवासी थे। उनका जन्म कोमड़ो गांव में एक अक्टूबर वर्ष 1949 को हुआ था। वह 12 वर्ष की आयु से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आए तथा बाद में वह वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यों से जुड़ गए थे। वर्ष 1969 से ही वह वनवासी कल्याण आश्रम की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य थे।

अपने शोक संदेश में केदार कश्यप ने कहा कि जगदेव जी बाल्यकाल से ही वनवासी कल्याण आश्रम से जुड़े रहे और हमेशा वनवासियों के कल्याण के लिए कार्य करते रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *