• April 30, 2024 2:13 am

मप्र की पर्वतारोही मेघा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की

ByPrompt Times

Nov 5, 2020
मप्र की पर्वतारोही मेघा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की

भोपाला। एवरेस्‍ट शिखर को फतेह करने वाली मप्र की पर्वतारोही मेघा परमार ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मंगलवार को दिल्‍ली में मुलाकात की। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मध्य प्रदेश की ब्रांड एंबेस्‍डर मेघा परमार के साथ ही पर्वतारोही शोभित नाथ शर्मा, ट्रांसजेंडर पर्वतारोही किट्टू सौरव टांक, एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी भी शामिल थे। इस बैठक में उन्‍होंने गृहमंत्री अमित शाह से पर्वतारोहण को प्रोत्‍साहन करने और ट्रांसजेंडर के अधिकार के बारे चर्चा की। उन्‍होंने मेघा और किट्टू सौरभ टाक आगे‌ के सारे एक्सपीडिशंस के लिए बधाई दी और शुभकामनाएं दी। उल्‍ल्‍ेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ट्रांसजेंडर किटटू के पहले अभियान को पूरा करने पर केंद्रीय खेलमंत्री किरण रिजिजू से भी मुलाकात की थी। मेघा ने कहा कि मैं दुनिया के सातों महादीप के शीर्ष शिखर को फतेह करना चाहती हूं ।अभी तक चार हो चुके है। मेघा ने कहा कि एबीवीपी राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ला कांत के सहयोग से गृहमंत्री अमित शाह मुलाकात हो संभव हो सकीा मेघा बुधवार को भोपाल लौटी है, उन्‍होंने कहा कि पर्वतारोहण को प्रोहत्‍साहन करने के लिए लगातार काम करती रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *