• May 7, 2024 2:34 am

दिल्ली कूच पर निकले पंजाब के किसान ने ट्रॉली को बनाया चलता-फिरता घर, हर तरफ हो रही चर्चा

ByADMIN

Feb 26, 2024 ##farmers

दिल्ली कूच पर निकले पंजाब के किसानों ने शंभू बॉर्डर पर ट्रैक्टरों-ट्रालियों में  रहने खाने का पूरा बंदोबस्त कर लिया है।

पंजाब डेस्कः दिल्ली कूच पर निकले पंजाब के किसानों ने शंभू बॉर्डर पर ट्रैक्टरों-ट्रालियों में  रहने खाने का पूरा बंदोबस्त कर लिया है।  किसानों ने अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों को मॉडिफाई करवाकर AC रूम में बदला है।

दरअसल, जिला फरीदकोट के कोटकापुरा के गुरबीर सिंह संधू ने अपनी  ट्रॉली को नया रूप दिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। ट्राली में किसानों के लिए किचन, बाथरूम, बैड, ऐसी, एलसीडी की सुविधा मौजूद है। गुरबीर सिंह संधू के मुताबिक ट्रॉली को हाईटैक बनाने के लिए करीब 5 से 6 लाख रुपए का खर्च आया है।

वहीं इसे बनाने में 23 दिन लगे, जिसमें 10 से 12 लोग आराम कर सकते है।  उसका कहना है कि प्रदर्शनकारी किसानों को रहने में कोई समस्या न आए इसलिए मैंने ट्रॉली को मोडिफाई करके एयरकंडीशन रूम में बदल दिया है।

सोर्स :-” पंजाब केसरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *