• June 2, 2024 10:47 am

दुबई में अगले साल फरवरी-मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल जैसा नया टूर्नामेंट, अडानी-अंबानी खरीद चुके हैं टीमें

ByADMIN

May 9, 2022 ##Adani, ##Februa, ##IPL

09  मई 2022 | दुनियाभर में बढ़ती T-20 लीग क्रिकेट की लोकप्रियता के बीच UAE के एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी UAE T20 लीग शुरू करने की घोषणा की है। IPL के फॉर्मेट में खेले जाने वाली ये लीग अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू हो सकती है। बोर्ड ने इस लीग में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के रिलायंस ग्रुप व अडानी ग्रुप के द्वारा टीमें खरीदे जाने की भी पुष्टि की है।

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोमवार को जारी अपने बयान में कहा कि अडानी स्पोर्ट्सलाइन कंपनी ने UAE की फ्लैग्शिप T20 लीग में अपनी फ्रेंचाइजी खरीदी है और ये इस लीग के लिए एक लैंडमार्क साबित होगा। किसी भी विदेशी टूर्नामेंट में अडानी ग्रुप का यह पहला बड़ा इंवेस्टमेंट होगा। अडानी ग्रुप से पहले मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाला रिलायंस ग्रुप भी इस लीग में अपनी फ्रेंचाइजी खरीद चुका है।

दिल्ली कैपिटल्स, मैनचेस्टर यूनाइटेड, और सिडनी सिक्सर्स जैसी टीमें भी इस टूर्नामेंट से जुड़ी
अडानी के UAE T20 लीग में टीम खरीदने की पुष्टि होने के साथ ही लीग में सभी 6 फ्रेंचाइजी कंफर्म हो चुकी हैं। अगले साल फरवरी-मार्च में ये लीग लॉन्च हो सकती है। अडानी-अंबानी के अलावा मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम से जुड़ा ग्लेजर ग्रुप और दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ा GMR ग्रुप भी इस लीग में टीम खरीद चुके हैं। KKR के मालिक शाहरुख खान के भी इस लीग से जुडने की पूरी संभावना है पर इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। ऑस्ट्रेलिया की बिग-बैश लीग की टीम सिडनी सिक्सर्स भी इस लीग में अपनी टीम उतारेगी।

एक टीम में आठ इंटरनेशल खिलाड़ी एक साथ खेल सकेंगे, बढ़ेगा खेल का रोमांच
ईसीबी से ऑफिशियली सैंक्शन की जा चुकी UAE T20 लीग में छह टीमें होंगी और कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। दुनियाभर की अलग-अलग टीमों के टॉप खिलाड़ी इस लीग में भाग ले सकते हैं। इस लीग में एक टीम में आठ इंटरनेशनल प्लेयर्स के खेलने की अनुमति होगी जिससे ये लीग काफी कंपीटिटिव हो सकती है। आईपीएल में एक टीम में चार इंटरनेशनल प्लेयर्स खेलने की ही अनुमति होती है।

बोर्ड के सचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा कि रोमांचक होने के साथ-साथ ये लीग नए खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का भी एक बेहतरीन मौका होगी।

UAE T20 लीग का सीधा प्रसारण जी मीडिया करेगा। इसके लिए ईसीबी पहले ही जी मीडिया ग्रुप से 10 साल की डील 120 मिलियन डॉलर में कर चुका है।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *