• December 13, 2024 4:26 am

30 साल बाद हो रहा Madhuri Dixit का Ajay Devgn के साथ क्लैश, एक्ट्रेस ने बताया कौन मारेगा बाजी

ByPrompt Times

Oct 28, 2024
Share More

बॉलीवुड फिल्म भूलभुलैया 3 और सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलने वाला है. इसे लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है. फिल्म के बारे में अब माधुरी दीक्षित ने भी अपने विचार रखें हैं और अजय देवगन संग होने वाले इस महाक्लैश के बारे में भी बातें की हैं.

 

Bhool Bhulaiyaa 3 and Singham Again Clash: त्योहारों का सीजन आ गया है और इस मौके पर कई सारी फिल्में भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए रिलीज की जाती हैं. ऐसा ही एक बार फिर से होता दिखाई दे रहा है. त्योहारों पर फिल्मों का क्लैश. दिवाली 2024 के मौके पर दो बड़ी फिल्में आपस में टकराने जा रही हैं और इन दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शक वर्ग बंटा हुआ है. किसी का ऐसा मानना है कि अजय देवगन दिवाली के खिलाड़ी हैं और फेस्टिव रिलीज में हमेशा मुनाफा कमाते हैं. वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें भूलभुलैया की तो इसे लेकर लोगों का ऐसा मानना है कि मौजूदा समय में हॉरर-कॉमेडी जोनर की फिल्में अच्छा कर रही हैं. ऐसे में भूल भुलैया 3 फिल्म अजय देवगन की सिंघम पर भारी पड़ सकती है.

 

Madhuri Dixit on Bhool Bhulaiyaa 3: भूलभुलैया 3 पर बोलीं धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित

भूल भुलैया 3 एक कमाल की फ्रेंचाइज है और इसकी दोनों फिल्मों को फैंस ने पसंद किया है. अब इसका तीसरा पार्ट आ रहा है. इस पार्ट में मेकर्स ने कास्ट पर काम किया है और पहले पार्ट की तरह तीसरे पार्ट में भी एक्सपीरियंस्ड और हाई प्रोफाइल एक्टर को शामिल कर लिया गया है. इसका फायदा भी फिल्म को लेकर देखने को मिल रहा है. फिल्म को अभी आने में समय है लेकिन लोग इसपर चर्चा कर रहे हैं. फिल्म की कास्ट का इस पार्ट में हिस्सा बनीं माधुरी दीक्षित ने इसके बारे में बात की. उन्होंने कहा- इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता है कि कौन सी फिल्म ज्यादा कमाएगी. लेकिन मैं ये तो कह सकती हूं कि हमने एक बढ़िया क्वालिटी की फिल्म बनाई है. हमने साथ में बहुत मेहनत से काम किया है और हम बस यही चाहते हैं कि फैंस हमारी फिल्मों को पसंद करें.

 

Madhuri Dixit on Clash with Ajay Devgn Singham Again: अजय देवगन के साथ क्लैश पर क्या बोलीं माधुरी

माधुरी दीक्षित और अजय देवगन काफी पुराने कलाकार हैं और 30 सालों से फिल्में कर चुके हैं. दोनों साथ में भी काम कर चुके हैं. रास्ते हैं प्यार के और लज्जा जैसी फिल्मों में दोनों साथ में नजर आ चुके हैं. वहीं माधुरी दीक्षित ने तो ये भी बताया कि पहले भी दोनों की फिल्मों का क्लैश भी हो चुका है. दिवाली 2024 के क्लैश के बारे में बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा- मुझे लगता है कि पहले भी मेरा और उनकी फिल्मों का क्लैश हुआ है. मुझे ठीक से नाम याद नहीं. शायद बेटा या फिर दिल फिल्म का क्लैश हुआ था. दोनों ही फिल्में एक साथ आई थीं और दोनों में बड़ी स्टार कास्ट थी. साथ ही ये दोनों ही फिल्में चली भी थीं. तो आप कभी भी इस बारे में कुछ कह नहीं सकते हैं. दोनों फिल्मों की बात करें तो ये फिल्में 1 नवंबर 2024 को रिलीज की जाएगी.

 

SOURCE – PROMPT TIMES


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *