• May 16, 2024 4:11 pm

कोयला और शराब के बाद अब चावल और डीएमएफ की बारी, एसीबी ने दोनों मामलों में दर्ज की FIR

29 जनवरी 2024

रायपुरः Chhattisgarh Rice Scam छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद लगातार घोटालों पर एक्शन जारी है। कोल और शराब के बाद अब एसीबी ने चावल घोटाला और डीएमएफ़ घोटाले पर एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों एफआईआर में आईएएस, आईपीएस और नेताओं समेत 104 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

Chhattisgarh Rice Scam दरअसल, कोल और शराब घोटाले में एसीबी टीम ने मामला दर्ज कर दिया था, जिसके बाद अब एसीबी को चावल घोटाला और डीएमएफ़ घोटाले की शिकायत मिली। सूचना के बाद एसीबी ने 104 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

स्रोत-ऋषि वासवानी (प्रथम प्रबंध सम्पदाक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *