• June 24, 2024 12:18 am

विवाद के बाद पीयूष गोयल ने वापस लिया बयान, बोले- बिहार का अपमान का इरादा नहीं था

22  दिसंबर 2022 |  केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज गुरुवार को बिहार को लेकर की गई अपनी उस एक विवादित टिप्पणी को वापस ले लिया, जिसको लेकर राज्य के सांसदों की ओर से संसद में भारी विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही उनसे माफी की मांग भी की गई थी. केंद्रीय मंत्री ने यह टिप्पणी तब की थी जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मनोज झा  मंगलवार को राज्यसभा में महंगाई पर बोल रहे थे.

सांसद मनोज झा को बीच में रोकते हुए, पीयूष गोयल ने कहा था, “इनका बस चले तो देश को ही बिहार बना दें.” गोयल की टिप्पणी पर मनोज झा ने तुरंत विरोध किया. उन्होंने कहा, “सर, यह बिहार का अपमान है. पीयूष जी, मैं आपसे हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं, आप मेरे बारे में जो कुछ भी कहना चाहते हैं, कहें, लेकिन कृपया बिहार पर कोई टिप्पणी न करें.”

आलोचना के बाद गोयल की सफाई

बिहार को लेकर की गई टिप्पणी पर हुई कड़ी आलोचना के बाद आज सुबह, पीयूष गोयल को मामले पर अपनी सफाई देनी पड़ी, क्योंकि बिहार के सांसदों की ओर से उन पर माफी मांगने के लिए दबाव डाला जा रहा था. उन्होंने कहा, “मैं यह साफ कर दूं कि मेरा बिहार या बिहार के लोगों को अपमानित करने का बिल्कुल इरादा नहीं था. अगर इससे किसी की भावना आहत हुई है, तो मैं तुरंत अपना बयान वापस लेता हूं.”

लेकिन सांसदों ने इस पर कहा कि यह काफी नहीं है. मनोज झा ने कहा, “पीयूष गोयल को अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी. सिर्फ बयान वापस लेना काफी नहीं है. उन्होंने बिहार के लोगों का अपमान किया है.”

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज गुरुवार को पटना में कहा, “संसद में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार पर टिपण्णी की. हमने इसका विरोध किया है और मांग की है कि पीयूष गोयल को माफी मांगनी चाहिए. ये लोग बिहार को बदनाम करते हैं और इनके मन में बिहार के प्रति कितनी घृणा है ये सामने आ चुका है.” उन्होंने आगे कहा, “हम झूठ नहीं कह रहे हैं कि बिहार के साथ पक्षपात हो रहा है. केंद्र बिहार के विकास के लिए सहयोग नहीं कर रही.”

‘अहंकारी बीजेपी मंत्री बिहार का कर रहा अपमान’

इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संसद में राज्य को लेकर की गई केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की टिप्पणी के लिए कल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया. तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सदस्य मनोज झा और सदन के नेता पीयूष गोयल के बीच बातचीत का एक वीडियो साझा किया.

तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर कहा, “देखिए, कैसे एक विवेकहीन और अहंकारी केंद्रीय बीजेपी मंत्री सदन के अंदर बिहार और बिहारियों का अपमान कर रहे हैं?” उन्होंने कहा, “इनके गृह राज्य महाराष्ट्र से 2.5 लाख करोड़ की परियोजनाएं गुजरात चली गईं लेकिन बेचारे चूं तक नहीं कर सके, यही इनकी हैसियत है. बिहार के बीजेपी के नाकारा सांसदों ने जमीर बेच दिया है.”

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष |”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed