• June 3, 2024 5:40 pm

वैक्सीन सेंटर के बाद स्कूलों व घरों में भी लगेंगे:छत्तीसगढ़ में 15-18 की उम्र के 16.39 लाख बच्चों को कोवैक्सीन टीके

27 दिसम्बर 2021 | अगले सोमवार को पूरे देश के साथ प्रदेश में भी कोवैक्सीन टीके से बच्चों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। प्रदेश में 15 से 18 साल की उम्र के 16.39 लाख बच्चे हैं, जिन्हें टीका लगाया जाना है। बच्चों काे पहले सभी वैक्सीनेशन सेंटरों में टीके लगेंगे। इसके बाद स्कूलों और घरों तक जाकर भी बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। बच्चों के टीकाकरण के लिए फिलहाल आधार कार्ड, स्कूल आईडी और फैमिली राशन कार्ड दिखाना होगा।

इसके लिए कोविन पोर्टल में बदलाव कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों ने बताया कि बच्चों का वैक्सीनेशन पहली बार होने जा रहा है, इसलिए शुरुआती दो से तीन हफ्ते तक टीके की वजह से होने वाले एडवर्स यानी साइड इफेक्ट को लेकर विशेष सावधानी बरती जाएगी। बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टरों डॉ. ओंकार खंडवाल, डॉ. निलय मोझरकर और डॉ. अशोक भट्टर के मुताबिक बच्चों में टीके के किस तरह के साइड इफेक्ट किस तरह के आ रहे हैं, उन पर वैक्सीन का क्या प्रभाव पड़ रहा है, इन तमाम बातों पर ध्यान देंगे। बच्चों के टीके के लिए आधार कार्ड, स्कूल आईडी और फैमिली राशन कार्ड को मान्यता देंगे, लेकिन कोविन पोर्टल में आने वाले अन्य निर्देशों का भी पालन किया जाए।

बूस्टर डोज भी
प्रदेश में 3.39 लाख हेल्थ वर्कर और 3.18 लाख फ्रंट लाइन वर्करों यानी करीब साढ़े 6 लाख लोगों को बूस्टर डोज जनवरी के दूसरे हफ्ते से शुरुआत होगी।

टीके के बारे में वो सब जो आप जानना चाहते हैं, पहले से स्थापित केंद्रों से होगी शुरुआत; डॉ. प्रियंका शुक्ला, एनएचएम डायरेक्टर

Q बच्चों के टीकाकरण की क्या तैयारी है?
प्रदेश में 4 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र हैं, जिनकी क्षमता रोजाना डेढ़ लाख टीकों तक की है। बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत इन्हीं सेंटरों से होगी। केंद्र की गाइडलाइन के बाद हम केंद्रों में कोवैक्सीन टीके से शुरुआत कर देंगे।

Q बच्चों के लिए कोवैक्सीन कितनी उपलब्ध?
अभी राज्य में कोवैक्सीन के 8.54 लाख से अधिक टीके हैं। इनसे बच्चों का वैक्सीनेशन सभी जिलों में एक साथ शुरू करेंगे। कोविशील्ड को मिलाकर 30.56 लाख से अधिक टीके हैं। यानी हम बूस्टर डोज भी जल्द शुरु कर देंगे।

Q क्या नया स्टॉक मांगा जा रहा है?
प्रदेश में 16.39 लाख बच्चे हैं, लिहाजा हमें दोनों डोज लगाने के लिए 32.78 लाख से अधिक कोवैक्सीन टीकों की जरूरत स्वाभाविक रूप से होगी। हमारी कोशिश रहेगी कि टीकाकरण जल्द पूरा करने के लिए वैक्सीन जल्दी मंगवाएं।

Q दूरस्थ इलाकों के लिए क्या प्लान है?
किसी नए प्लान की इसलिए जरूरत नहीं है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एडल्ट आबादी का कोविड वैक्सीनेशन प्रदेश के सुदूर इलाकों में पहले से ही करते आ रहे हैं। प्रदेश के सुदूर इलाके में भी सैकड़ों टीकाकरण केंद्र चल रहे हैं।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *