• April 29, 2024 2:46 am

हवाई यात्रियों को लखनऊ, अहमदाबाद और भुवनेश्वर विमान की सौगात 25 अगस्त से

ByPrompt Times

Aug 19, 2020
हवाई यात्रियों को लखनऊ, अहमदाबाद और भुवनेश्वर विमान की सौगात 25 अगस्त से

हवाई यात्रियों को अगले हफ्ते 25 अगस्त से अहमदाबाद, लखनऊ और भुवनेश्वर विमान की सौगात मिलने वाली है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा शुरू की जाने वाली ये विमान हफ्ते में तीन दिन यानी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेंगे।

स्वामी विवेकानंद विमानतल द्वारा इन उड़ानों के लिए समय भी तय कर दिया गया है, जो 24 अक्टूबर तक रहेगा। अब रायपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू , हैदराबाद के साथ ही इन तीन शहरों के लिए भी उड़ान शुरू हो जाएगी। इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

बीच में बंद हो गया था लखनऊ विमान

लखनऊ उड़ान इससे पहले साल 2019 में शुरू हुई थी, लेकिन कंपनी द्वारा कुछ दिन चलाने के बाद इसे बंद कर दिया गया। इसके बाद ही लगातार लखनऊ विमान दोबारा शुरू करने की मांग की जा रही थी। इसी तरह अहमदाबाद उड़ान की भी मांग काफी समय से की जा रही थी।ट्रेवल्‍स संचालकों द्वारा इसे शुरू करने के लिए विमानन कंपनियों को कई बार पत्र भी लिखा गया था। अहमदाबाद उड़ान पिछले साल अप्रैल में ही शुरू होनी थी, लेकिन किसी कारण से इसे शुरू नहीं किया जा सका।

अहमदाबाद-रायपुर-भुवनेश्वर-रायपुर-अहमदाबाद का समय

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट क्रमांक 6ई163 अहमदाबाद से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरेगी और रायपुर सुबह 10.25 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई163 रायपुर से भुवनेश्वर के लिए 11.25 बजे उड़ान भरेगी और 12.35 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। फ्लाइट क्रमांक 6ई 164 भुवनेश्वर से 1.15 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी और रायपुर 2.25 बजे पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमां 6ई 164 3.25 बजे रायपुर से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी और शाम 5.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

लखनऊ-रायपुर-लखनऊ का समय

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट क्रमांक 6ई6133 शाम चार बजे लखनऊ से उड़ान भरेगी और 5.35 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई6231 शाम 6.15 बजे रायपुर से उड़ान भरेगी और 7.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

लखनऊ 3500 और अहमदाबाद का 5400 रुपये किराया

लखनऊ, अहमदाबाद और भुवनेश्वर फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है। ट्रैवल्स संचालकों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ फ्लाइट का किराया 3500 रुपये से शुरू है और अहमदाबाद का किराया 5400 रुपये है। इसी प्रकार भुवनेश्वर उड़ान का किराया भी 3500 रुपये से शुरू है। इन उड़ानों की बुकिंग भी चल रही है। ये फ्लाइटें 320 सीटर हैं। इन क्षेत्रों में उड़ानें शुरू करने की मांग काफी समय से की जा रही थी।

उड़ानें 136, यात्री 11068,15 फीसद की बढ़ोतरी

स्वामी विवेकानंद विमानतल में बारहवें हफ्ते 10 से 16 अगस्त उड़ानों की आवाजाही में भी 11 फीसद की बढ़ोतरी हुई। वहीं आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में 15 फीसद की बढ़ोतरी रही। जानकारी के अनुसार 10 से 16 अगस्त तक कुल 136 उड़ानों की आवाजाही रही। इन उड़ानों से 11068 हवाई यात्रियों का आना-जाना रहा। इस प्रकार यह पिछले हप्ते की अपेक्षा 15 फीसद अधिक रही। ग्यारहवें हफ्ते 122 उडा?नों से 9641 यात्रियों का आना-जाना हुआ था। बारहवें हफ्ते कुल 5945 यात्री बाहर से आए और 5123 यात्री रायपुर से बाहर गए। राजधानी सहित देशभर में 25 मई से उड़ानों की आवाजाही शुरू हो गई है। हालांकि अभी भी बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है और रायपुर से बाहर जाने वाले यात्री कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *