• June 16, 2024 11:42 am

मंडे टेस्ट में फेल हुई अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज, अब तक कमा सकी बस इतने करोड़

अक्टूबर 10 2023 ! OMG 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने वाले अक्षय कुमार अब अपनी नई फिल्म मिशन रानीगंज से लोगों के ऊपर अपना जादू नहीं चला पा रहे हैं. माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल बनकर लोगों को थिएटर्स का रुख कराने में अक्षय सफल नहीं हो पा रहे हैं. यही वजह है कि ये फिल्म काफी कम कमाई कर रही है.

6 अक्टूबर को थिएटर्स में आई इस फिल्म को रिलीज हुए चार दिनों का समय हो गया है और मंडे टेस्ट में ये फिल्म पास नहीं हो सकी है. फिल्म कमाई तो कर रही है, लेकिन जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो मेकर्स को काफी निराश करने वाले हैं. Sacnilk की एक शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो सोमवार को इस फिल्म ने अनुमानित सिर्फ 1.25 करोड़ की कमाई की है.

मिशन रानीगंज ने 2.8 करोड़ के साथ शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. शनिवार-रविवार को फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ था. दूसरे दिन फिल्म ने 4.80 करोड़ और तीसरे दिन 5 करोड़ की कमाई की. हालांकि चौथे दिन फिर से काफी कम कलेक्शन हुआ है. अगर बात अब तक की टोटल कमाई की करें तो चार दिनों ये फिल्म 15 करोड़ भी नहीं कमा सकी है. अक्षय की फिल्म ने अब तक सिर्फ 13.85 करोड़ ही अपने नाम किए हैं.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *