• June 24, 2024 5:40 pm

अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज को नहीं मिल रहे दर्शक, ऐसा रहा भूमि पेडनेकर की फिल्म का हाल

अक्टूबर 7 2023 ! पठान, गदर 2 और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद इस हफ्ते रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज से फैंस को काफी उम्मीदें थीं. करीब 100 करोड़ के बजट में बनी मिशन रानीगंज पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई. ओपनिंग डे पर मिशन रानीगंज ने बेहद कम कलेक्शन किया. वहीं भूमि पेडनेकर, शहनाज़ गिल, कुशा कपिला और डॉली सिंह की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग भी बुरी तरह पिट गई. इस फिल्म के लिए कमाई निकाल पाना भी मुश्किल लग रहा है.

मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार की एक्टिंग और फिल्म की कहानी की भले ही तारीफ हो रही हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कामयाब होने में नाकाम साबित हो रही है. OMG 2 जैसी शानदार फिल्म देने वाले अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज ने पहले दिन सिर्फ 2.80 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म की एडवांस बुकिंग 70-80 लाख की रही, जो काफी कम है.

सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी मिशन रानीगंज को पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल परिणीति चोपड़ा ने निभाया है. ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें कोल इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की कहानी को पर्दे पर दिखाया गया है. जसवंत गिल ने पश्चिम बंगाल के रानीगंज में कोयले की खदान में फंसे 65 मजदूरों को बाहर निकाला था.

वहीं इस हफ्ते रिलीज हुए भूमि पेडनेकर की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा. थैंक यू फॉर कमिंग कंप्लीट वुमन ओरिएंटेड फिल्म है. शहनाज गिल की ये दूसरी फिल्म है. थैंक यू फॉर कमिंग का जमकर प्रमोशन करने के बावजूद भी फिल्म 1 करोड़ की कमाई कर पाने में नाकामयाब रही. थैंक यू फॉर कमिंग ने पहले दिन सिर्फ 80 लाख का कलेक्शन किया है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed