• May 16, 2024 7:20 am

एंबर हर्ड ने दिखाईं चेहरे पर चोट की तस्वीरें, दावा किया- जॉनी डेप ने फोन मुंह पर फेंक कर मारा

17 अप्रैल2022 | हॉलिवुड ऐक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और एंबर हर्ड (Amber Heard) के मानहानि के मुकदमे की सुनवाई 16 मई से एक बार फिर शुरू हो गई है। इसके बाद एंबर हर्ड एक बार फिर कोर्ट में अपने आगे के बयान दर्ज करा रही हैं। इस दौरान एंबर ने अपने एक्स-हसबैंड जॉनी डेप पर कथित तौर पर घरेलू हिंसा के कई मामले जज के सामने बताए। इस दौरान एंबर के कुछ पुराने फोटो भी जजों को दिखाए गए जो उनके साथ आखिरी बार हुई मारपीट के बाद के थे। इन तस्वीरों में एंबर के चेहरे पर लाल निशान और सूजन नजर आ रही थी। एंबर ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने साथ हुई मारपीट के निशान मेकअप से छिपा दिए थे।

‘जॉनी ने फोन फेंककर मुंह पर मारा’
जॉनी और एंबर के बीच केस की सुनवाई में 1 हफ्ते का ब्रेक लिया गया था। अब 16 मई से जब वर्जीनिया के कोर्ट में एंबर ने अपने साथ हुई घरेलू हिंसा की घटनाओं के बारे में खुलकर बताया। एंबर ने बताया जॉनी डेप ने उनके चेहरे पर फोन फेंककर मारा था। इसके कारण उनके चेहरे पर चोट लग गई। एंबर ने बताया यह घटना मई 2016 की है और इसी के दो दिन बाद उन्होंने तलाक की अर्जी कोर्ट में दी थी। एंबर की ये तस्वीरें उनकी फ्रेंड रैकल पेनिंगटन ने अलग-अलग ऐंगल से ली थीं। रैकल उसी बिल्डिंग में रही थीं जिसमें एंबर रहती थीं।

एंबर पर जॉनी ने लगाए मारपीट के आरोप
इससे पहले जॉनी डेप और एंबर हर्ड के गवाह कोर्ट में पेश हो चुके हैं। जॉनी और उनके गवाहों ने यह आरोप लगाया था कि एंबर हर्ड बेहद बदमिजाज हैं और अक्सर अपने पति के साथ मारपीट करती रहती थीं। दूसरी तरफ एंबर और उनके गवाहों ने आरोप लगाया था कि जॉनी नशे की हालत में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते थे। एंबर ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट करने के साथ जॉनी यौन हिंसा भी करते थे।

क्या है पूरा मामला?
जॉनी डेप ने 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का केस किया है। जॉनी का आरोप है कि तलाक के बाद साल 2018 में एंबर ने द वॉशिंगटन पोस्ट में एक आर्टिकल लिखा था। इस आर्टिकल में उन्होंने बिना नाम लिए जॉनी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। जॉनी का दावा है कि इस आर्टिकल के बाद उनकी छवि खराब हुई और उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया। दूसरी तरफ जवाब में एंबर ने भी जॉनी पर घरेलू और यौन हिंसा का आरोप लगाते हुए 100 मिलियन डॉलर का दावा ठोक दिया है।

केवल एक साल चली जॉनी-एंबर की शादी
बता दें कि जॉनी डेप और एंबर हर्ड की पहली मुलाकात साल 2009 में फिल्म ‘द रम डायरी’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। बाद में 2015 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और एंबर 2016 में ही जॉनी से अलग हो गईं। फाइनली 2017 में इस हॉलिवुड कपल का तलाक हो गया।

Source;-“नवभारत टाइम्स “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *