• June 16, 2024 9:03 pm

इमरान के सीक्रेट लेटर के दावे को अमेरिका ने फिर नकारा; कहा- ये सफेद झूठ, इसमें हमारा कोई हाथ नहीं

1 अप्रैल 2022 | अमेरिकी ने शुक्रवार को एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सीक्रेट लेटर के दावों को खारिज कर दिया। विदेश विभाग और व्हाइट हाउस ने बयान जारी करते हुए कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। पाकिस्तान में चल रहे अविश्वास प्रस्ताव के मामले में हमारा कोई हाथ नहीं है।

बता दें कि गुरुवार को जनता को संबोधित करते हुए पाक PM इमरान खान ने सरकार गिराने के पीछे विदेशी ताकतें होने की बात कही थी। इस दौरान इमरान ने अमेरिका का जिक्र किया था।

इसी बीच इमरान के संबोधन पर टिप्पणी करते हुए विपक्षी दलों ने उन्हें देश की सुरक्षा के लिए ‘खतरा’ बताया है। शहबाज शरीफ ने कहा कि अपनी निराशा में इमरान दूसरे देशों के साथ पाकिस्तान के संबंधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

बहस और वोटिंग कब
इससे पहले पाकिस्तानी संसद में गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस नहीं हो सकी। अब 3 अप्रैल को प्रस्ताव पर बहस और वोटिंग हो सकती है। हालांकि, स्पीकर इसमें कोई अड़ंगा भी लगा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो विपक्ष सुप्रीम कोर्ट जाएगा और फिर मामला टल सकता है। इमरान सरकार भी यही चाहती है कि किसी तरह वोटिंग टल जाए, क्योंकि उन्हें करारी शिकस्त सामने नजर आ रही है। विपक्ष भी सरकार की रणनीति समझता है, लिहाजा वो वोटिंग पर ही जोर दे रहा है।

पाकिस्तान सियासत के अन्य बड़े अपडेट्स…

  • मंत्री फवाद चौधरी के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि इमरान को मारने की साजिश की जा रही है, जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है।
  • आज विपक्ष अपनी रणनीति पर फिर चर्चा करेगा। जरदारी के घर शहबाज शरीफ और मौलाना रहमान जुटेंगे।
  • इमरान का पंजाब प्रांत में परवेज इलाही को मुख्यमंत्री बनाने का दांव फेल होता नजर आ रहा है। इमरान की पार्टी के विधायक इस बात से नाराज हैं कि कैसे 5 सीटों वाली पार्टी के नेता को सबसे अहम सूबे का CM पद दिया जा रहा है, जबकि 158 सीटों वाली पार्टी उसे समर्थन दे रही है।

काठमांडू में मोदी से छिपकर मिलते थे नवाज
गुरुवार की स्पीच में इमरान ने एक भारतीय पत्रकार की किताब का हवाला देते हुए कहा- नवाज शरीफ काठमांडू में छिपकर नरेंद्र मोदी से मिलते थे। जनरल राहिल शरीफ को मोदी ने आतंकी कहा था। इसके बावजूद मोदी यहां शरीफ के घर शादी में आते हैं। मैंने भारत का कभी विरोध नहीं किया, लेकिन जब उन्होंने कश्मीर में बदलाव किए तो हर मौके और हर प्लेटफॉर्म पर इसके खिलाफ आवाज उठाई।

इमरान ने खोला लेटर का सीक्रेट
इमरान ने कहा कि सीक्रेट लेटर में लिखा था कि इमरान चला जाता है तो हम पाकिस्तान को माफ कर देंगे। लेकिन ये अविश्वास प्रस्ताव नाकाम हुआ हम पाकिस्तान को देख लेंगे। ये ऑफिशियल लेटर है। ये 22 करोड़ लोगों के मुल्क को डराने की साजिश है।

Source :- “दैनिक भास्कर”|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *