• May 15, 2024 12:17 am

जबलपुर से गुजरेंगी एक और स्पेशल-रेलवे ने गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के बीच तीन-तीन ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया है निर्णय

2 नवंबर 2021 | दीवाली और छठ पर्व के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन जबलपुर स्टेशन से गुजरेगी। तीन-तीन ट्रिप की इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 05 नवंबर से होगा।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक स्पेशल ट्रेन 05401/05402 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के बीच तीन-तीन ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशनों से होकर जाएगी।

05 नवंबर से संचालित होगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 05 नवंबर, 12 नवंबर और 19 नवंबर को गोरखपुर से शाम सात बजे रवाना होगी। ये ट्रेन अगले दिन सतना सुबह 08:50 बजे, कटनी 10:03 बजे, जबलपुर 11:25 बजे, इटारसी 14.55 बजे, भुसावल 19:10 बजे और तीसरे दिन तड़के 04:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी की ट्रेन 7 से चलेगी

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 07 नवंबर, 14 नवंबर व 21 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 1:15 बजे रवाना होगी। ट्रेन भुसावल 19:40 बजे, अगले दिन इटारसी 02:00 बजे, जबलपुर 05:50 बजे, कटनी 07:20 बजे, सतना 09:00 बजे और तीसरे दिन 12:15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

19 कोच का होगा ये स्पेशल ट्रेन

इस गाड़ी में 07 एसी तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 01 एसएलआरडी और 01 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरुआसुमेरपुर, रागौल, बांदा, चित्रकूट, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *