• May 17, 2024 8:10 am

अंबेडकर अस्पताल में 750 बिस्तरों के अनुपात में मिली तीन सौ से ज्यादा नर्सों की नई भर्ती प्रक्रिया के लिए मंजूरी

20 जून 2022 | आम लोगों के लिए राहत की एक बड़ी खबर है। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. अंबेडकर में पहली बार एक साथ तीन सौ से ज्यादा नर्सों की नियुक्ति के लिए नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। कोरोना काल से पहले एक बार नर्सों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, लेकिन कोरोना के कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी।

अब इसी प्रस्ताव पर शासन ने मंजूरी दे दी है। 300 से अधिक नर्सों की नियुक्ति के लिए इसी हफ्ते में डॉ. अंबेडकर अस्पताल की ओर से विज्ञापन जारी किए जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल भर्ती विज्ञापन को अंतिम रूप देने के लिए रिजर्वेशन रोटेशन, नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति के लिए अनिवार्य और वांछित योग्यताओं जैसे बिंदुओं को फाइनल किया जा रहा है।

कोरोना काल से बंद पेइंग वार्ड सुविधा भी नियुक्ति के बाद
नर्सिंग स्टाफ की कमी के चलते ही कोरोना की पहली लहर से डॉ. अंबेडकर अस्पताल में प्राइवेट वार्ड यानी पेइंग वार्ड की सुविधा बंद कर दी गई थी। इसके कारण इलाज के बाद ऐसे मरीज जो प्राइवेट वार्ड की सुविधा लेना चाहते हैं, उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ये भी जल्द ही शुरू कर दी जाएंगी।

अंबेडकर अस्पताल में 300 से अधिक नर्सों की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इसके लिए प्रक्रिया शुरु की जा रही है।
डॉ. एसबीएस नेताम, अधीक्षक

इधर, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए

1500 करोड़ से ज्यादा के काम होंगे
हेल्थ सेक्टर में मानव संसाधन के साथ इंफ्रा स्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से अगले दो माह में 1500 करोड़ से ज्यादा के टेंडर निकलेंगे। 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के काम के टेंडर सीजीएमएससी निकालने जा रहा है। 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के हेल्थ इंफ्रा प्रोजेक्टों पर इस माह के अंत तक काम शुरू हो जाएगा।

इस प्लान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तीन श्रेणियों में 6, 10 और 20 बिस्तर तक भी बढ़ाए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों हेल्थ इंफ्रा स्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए इनमें हमर लैब, आपरेशन थिएटर, इमरजेंसी वार्ड जैसे सेटअप भी इसके तहत बनाए जा रहे हैं। इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जा चुका है।

रिसर्च के लिए भी सेटअप बढ़ा रहे
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार फोकस किया जा रहा है। इसके साथ ही मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च के लिए भी हम सेटअप बढ़ा रहे हैं। मानव संसाधन बढ़ाने के लिए लगातार नई भर्तियां भी निकाली जा रही है।

सोर्स;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *