• July 4, 2024 10:56 pm

सेना की शाहबाज डिवीज़न की साइकिल रैली का भोपाल में जोरदार स्वागत

16 अगस्त 2022 | सेना की शाहबाज डिवीज़न के साइकिल अभियान दल का सोमवार को भोपाल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। 12 सदस्यीय उत्साही साइकिल अभियान दल को लेफ्टिनेंट जनरल विपुल सिंघल, सेना मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, सुदर्शन चक्र कोर द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साइकिलिंग अभियान ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के हिस्से के रूप में शुरू किया गया था। अभियान 6 अगस्त को पथरोटा से शुरू हुआ था। इस दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट संजीत सिंह ने किया और मध्य प्रदेश के घने जंगलों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों से होते हुए 514 किलोमीटर की दूरी तय की। साइकिल चालकों का रास्ते में स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और युवाओं के असीम उत्साह और उत्साह को दिशा देने के लिए एक प्रकाश-स्तंभ के रूप में काम किया।

इस अवसर पर बोलते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल विपुल सिंघल, सेना मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, सुदर्शन चक्र कोर ने कहा कि इस अभियान ने स्थानीय आबादी के बीच सशस्त्र बलों की साहसी भावना का प्रदर्शन किया है, साथ ही उन्हें भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने साइकिलिंग अभियान के सभी प्रतिभागियों को अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने पर बधाई दी। साइकिलिंग अभियान को होशंगाबाद जिले के पथरोटा से ब्रिगेडियर एन एस सोहल ने झंडी दिखाकर रवाना किया था। दस दिनों का अभियान पिपरिया, पंचमढ़ी, सारनी, बरेठा, केसला को से होते हुए भोपाल में समाप्त हुआ। यह अभियान युवा भारतीयों की राष्ट्रवाद के प्रति ऊर्जा को बढ़ाने और हमारे देश की आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि देने के व्यापक उद्देश्य के साथ शुरू हुआ। घने जंगलों, पहाड़ों और नदी के इलाकों के माध्यम से अपना रास्ता तय करते हुए उत्साहित जवान भोपाल पहुंचे।

सोर्स :-“नईदुनिया”        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *