• June 17, 2024 12:09 am

अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, ‘इंडिया गठबंधन 300 सीटें छू सकता है और BJP को…’

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी की सीटों को लेकर एक बार फिर दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) को 220 से कम सीटें मिलेंगी. एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम केजरीवाल ने कहा, ”बीजेपी के नंबर्स को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) बौखलाए हुए हैं. बौखलाहट चेहरे और भाषा में दिख रही है. मुझे लगता है कि बीजेपी 220 के नीचे जाएगी. इंडिया गठबंधन 300 को छू सकता है.”

उन्होंने आगे कहा, ”यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बंगाल में नुकसान होगा. ओवरऑल लॉस होने से ये सीटें 220 के नीचे हो जाएंगी. मैं लिखकर दे सकता हूं. मेरे लिए देश बचाना महत्वपूर्ण है, जेल में मुझे प्रेरणा मिलती थी कि आजादी के लिए कितने लोग जेल गए. जवाहरलाल नेहरू 12 सालों तक जेल में रहे. भगत सिंह जेल में रहे और फांसी पर चढ़ गए. तब तक तो उम्मीद ही नहीं थी कि आजादी मिलेगी या नहीं. सीएम केजरीवाल चंद महीने जेल में रह सकता है.”

‘PM की रेस से खुद को बताया बाहर’ 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमें बांग्लादेश और पाकिस्तान नहीं बनना है. हम सिर्फ 22 सीटों पर लड़ रहे हैं. हम प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं. हम छोटी पार्टी हैं. हमने जो वायदे किए हैं वो पूरा करेंगे. गांव-गांव में मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे.

बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद से ही सीएम केजरीवाल बीजेपी पर हमलावर हैं. उनका कहना है कि इस बार लोगों में रोष है, बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी.लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को दिल्ली की सात सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.

 

 

 

 

 

 

source abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *