• May 21, 2024 8:47 am

मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बैठते ही बोला- सीट के नीचे बम है…टेक ऑफ हुआ कैंसल

29 जनवरी 2024

मुंबई में एयरपोर्ट पर फ्लाइट के अंदर बैठे एक यात्री ने चिल्ला कर कहा कि उसकी सीट के नीचे बम है. यह सुनकर सभी यात्री घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. इसके बाद फ्लाइट को रीशेड्यूल किया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने चेकिंग की. चेकिंग के दौरान फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला. इस पूरी घटना में अफवाह फैलाने वाले यात्री को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मुंबई से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट का है. इंडिगो की फ्लाइट 6E 5264 मुंबई में जैसे ही टेक ऑफ के लिए तैयार हुई तभी फ्लाइट के अंदर बैठे एक यात्री ने शोर मचाना शुरू कर दिया. मोहम्मद अयूब नाम के एक यात्री ने फ्लाइट के अंदर चिल्लाना शुरू कर दिया कि उसकी सीट के नीचे बम रखा हुआ है. इस बात को सुनकर पूरी फ्लाइट में हड़कंप मच गया.

टेक ऑफ रोका, जांच हुई

फ्लाइट स्टाफ ने तुरंत इस बात की जानकारी कंट्रोल रूम को दी. कंट्रोल रूम से तुरंत फ्लाइट का टेक ऑफ रोक दिया गया. इसके बाद फ्लाइट में सुरक्षाकर्मी पहुंचे और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर पूरी फ्लाइट की चेकिंग की गई. इस चेकिंग में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं पाया गया. इसके बाद उस यात्री से पूछताछ की गई. जब यात्री मोहम्मद अयूब अपनी इस हरकत का ठीक से जवाब नहीं दे पाया तो उसे गिरफ्तार किया गया.

पैसेंजर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि यात्री मोहम्मद अयूब की उम्र 27 साल है. उसे गिरफ्तार करके उसके खिलाफ IPC की धारा 506 (2) और 505(1)(B) के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने यह अफवाह क्यों फैलाई. काफी देर तक चले हंगामे के बाद फ्लाइट को रवाना किया गया.

स्रोत- "TV9 भारतवर्ष"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *