• May 16, 2024 8:26 am

11 सितंबर तक इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद, देखें लिस्ट

07 सितंबर 2022 | अगर आपका बैंक जाने का प्लान है। या इस सप्ताह आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो जान लें कि लगातार 4 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गई बैंक छुट्टियों की सूची से इस बारे में जानकारी मिली है। आरबीआई हर साल बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी करता है। जिससे ग्राहकों और कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

सितंबर में कुल 13 दिन बैंक हॉलिडे

बता दें सितंबर महीने में कुल 13 दिन की बैंक की छुट्टियां हैं। इसमें 1, 4 और 6 सितंबर की छुट्टी निकल चुकी है। आइए जानते हैं आने वाले 4 दिन क्यों और किन शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।

8 सितंबर- ओणम

9 सितंबर- इंद्रजाता

10 सितंबर- श्री नरवना गुरु जयंती/दूसरा शनिवार

11 सितंबर- रविवार अवकाश

कहां रहेंगे बैंक बंद

7-8 सितंबर को ओणम के कारण तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंद बंद रहेंगे। 9 सितंबर को इंद्रजाता की वजह से गंगटोक में बैंकों का अवकाश रहेगा। रिजर्व बैंक कैलेंडर के अनुसार 10 सितंबर को श्री नरवना गुरु जयंती के कारण तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंक हॉलिडे रहेगा।

Source:-“”नई दुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *