• April 29, 2024 5:09 am

एक, दो या तीन नहीं बल्कि पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटाएं अपने काम

26 जून 2023 ! इस सप्ताह पांच बैंक हॉलिडे रहने वाले हैं. इन बैंक हॉलिडे में से एक दिन रविवार का होगा, जबकि बाकी चार स्टेट स्पेसिफिक हॉलिडे रहेंगे. त्रिपुरा में आज खर्ची पूजा के कारण सभी बैंक बंद हैं. खयेरपुर के प्रतिष्ठित चौदह देवताओं के मंदिर में रविवार को ऐतिहासिक ‘खर्ची पूजा’ शुरू हुई. 28 जून को ईद उल अजहा के मौके पर केरल, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे. ईद अल-अधा या बलिदान का पर्व, दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा तीन से चार दिनों तक मनाया जाता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस सप्ताह किस दिन और कौन-कौन से राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं.

2 जून 2023: रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक हॉलिडे को तीन कैटेगिरी में डिवाइड किया है. जिसमें निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे; परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान छुट्टियों के तहत हॉलिडे; और बैंक​ अकाउंट क्लोजिंग हॉलिडे शामिल है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *