• May 29, 2024 6:30 am

IPL 2024 के बीच पाकिस्तान को बड़ी चोट पहुंचाने में लगी BCCI, बोर्ड ने बनाया मास्टर प्लान

IPL 2024 अब धीरे-धीरे प्ले ऑफ की तरफ बढ़ रहा है. लीग के केवल 15 मुकाबले बचे हैं, इसके बाद तय हो जाएगा कि कौन-सी चार टीमें प्ले ऑफ में भिड़ने वाली हैं. इन मैचों में गलती करने का चांस कम होगा, क्योंकि एक गलती सारी मेहनत पानी में. ऐसे में प्ले ऑफ मे खेलने वाली सभी टीमें चाहेंगी कि उनके सबसे बेहतरीन खिलाड़ी फिट रहें और टीम के साथ मौजूद रहें. लेकिन इस बीच इंग्लैंड ने अपने कई खिलाड़ियों को पाकिस्तान सीरीज के लिए वापस बुला लिया है. इससे IPL की फ्रेंचाइजी बीसीसीआई से नाराज हो गई हैं. लेकिन बीसीसीआई ने भी पाकिस्तान को चोट पहुंचाने का प्लान बना लिया है.

ECB को मनाने में जुटी बीसीसीआई

टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम टी20 सीरीज खेलने वाली हैं. इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने कई मुख्य खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है. ये खिलाड़ी फिलहाल IPL की अलग-अलग फ्रेंचाइजी में अहम हिस्सा हैं. ईसीबी के फैसले से नाराज फ्रेंचाइजी मालिकों ने बीसीसीआई से शिकायत की है. उनका कहना है कि ऑक्शन में खिलाड़ियों की मौजूदगी के अनुसार ही ऑक्शन में उन्हें खरीदा जाता है. उनका कहना है कि इंजरी होती तो कोई समस्या नहीं थी. लेकिन बिना इंजरी के अचानक ये फैसला टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. फ्रेंचाइजी की शिकायत के बाद बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को रोकने में जुट गई है. इसके लिए वह ईसीबी को मना रही है.

पाकिस्तान को लगेगा बड़ा झटका

इंग्लैंड वापस लौटने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंग्सटन, सैम करन, मोईन अली, फिल सॉल्ट, रीस टॉप्ली और विल जैक्स शामिल हैं. ये सभी इंग्लैंड के वर्ल्ड कप स्क्वाड का भी हिस्सा हैं. बता दें कि ईसीबी ने वादा किया था कि उसके प्लेयर्स प्ले ऑफ तक मौजूद रहेंगे. बीसीसीआई ने भी कहा है कि वो बोर्ड को मनाकर कुछ खिलाड़ियों को प्ले ऑफ तक रोकने की कोशिश में हैं. अगर भारतीय बोर्ड ऐसा करने में कामयाब रहता है तो पाकिस्तानी टीम की तैयारियों पर पानी फिर सकता है. साथ ही इन बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से दर्शकों में भी गिरावट आ सकता है, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है.

इन फ्रेंचाइजी को हो सकता है नुकसान

ईसीबी ने अपने आठ खिलाड़ियों को वापस बुलाया है, जिसमें तीन खिलाड़ी (जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंग्सटन, सैम करन) पंजाब किंग्स की मुख्य टीम का हिस्सा हैं. वहीं दो खिलाड़ी (रीस टॉप्ली और विल जैक्स) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, एक चेन्नई (मोईन अली), एक कोलकाता (फिल सॉल्ट) और एक राजस्थान (जॉस बटलर) की टीम का हिस्सा हैं. बटलर का जाना तय हो चुका है, वहीं फिल सॉल्ट प्ले ऑफ तक रुकेंगे. बचे हुए 6 खिलाड़ियों पर अभी कुछ साफ नहीं है कि वो रहेंगे या वापस जाएंगे. इसलिए सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का हो सकता है, क्योंकि प्ले ऑफ में पहुंचने का सबसे ज्यादा चांस इन्हीं दो टीमों का है.

source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *