• June 26, 2024 8:20 am

Diwali से पहले Samsung का 64MP कैमरे वाला यह स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत यहां

29 अक्टूबर 2021 |  Samsung ने Diwali के त्यौहार को ध्यान में रखकर अपने शानदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy M52 5G की कीमत में कटौती की है। अब ग्राहक इस स्मार्टफोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। प्रमुख फीचर की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम52 5G में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर और गेम बूस्टर जैसे लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy M52 5G की नई कीमत (Samsung Galaxy M52 5G Price)

सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी स्मार्टफोन की कीमत में 5000 रुपये की कटौती की गई है। अब इस डिवाइस का 6GB + 128GB वेरिएंट 24,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट 26,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा। इस फोन के प्राइस कट सीमित समय के लिए किए गए हैं। ग्राहक 31 अक्टूबर तक इस प्राइस कट का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि इस स्मार्टफोन को पिछले महीने 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy M52 5G की स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy M52 5G Specifications)

Samsung Galaxy M52 5G में 6.7 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 778G प्रोसेसर, 6GB/8GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी एम52 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

सैमसंग गैलेक्सी एम52 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 25w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा यूजर्स को गैलेक्सी एम52 में Samsung Knox security, Dolby Atmos, गेम बूस्टर के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे।

Source :- जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *