• May 22, 2024 5:34 am

Bengal Coronavirus Update-बंगाल में थम नहीं रहा संक्रमण, फिर 982 नए मामले आए, आठ लोगों की मौत

30  अक्टूबर 2021 | बंगाल सरकार ने एक तरफ जहां शुक्रवार को कोविड पाबंदियों में अतिरिक्त ढील देते हुए 31 अक्टूबर से राज्य में 50 फीसद यात्री क्षमता के साथ लोकल ट्रेनों को फिर से संचालित करने की अनुमति के साथ कई प्रकार की छूट की घोषणा की है, दूसरी ओर दुर्गा पूजा के बाद कोविड-19 की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है। राज्य में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और दैनिक संक्रमण के मामलों में हर दिन वृद्धि देखी जा रही है। शुक्रवार को राज्य में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के 982 नए मामले सामने आए और आठ लोगों की मौत भी हुई।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बंगाल में इससे पहले गुरुवार को 990, बुधवार को 976, मंगलवार को 806 जबकि सोमवार को कोविड-19 के 805 नए मामले सामने आए थे। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 15,91,014 हो गई है, जिनमें से 15,63,678 लोग इस बीमारी से ठीक चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और लोगों के मरने से मृतकों की कुल संख्या 19,113 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोविड से उत्तर 24 परगना जिले में सबसे ज्यादा दो जबकि कोलकाता, हुगली, नदिया, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर एवं जलपाईगुड़ी जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

कोलकाता से फिर सबसे ज्यादा 273 नए मामले आए

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा के दौरान कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश तथा राज्य सरकार की सख्ती के बावजूद भी कोलकाता तथा उसके आसपास के जिलों में कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ गई थीं। लिहाजा दुर्गा पूजा बीतने के बाद से ही बंगाल में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। खासकर राजधानी कोलकाता व इसके पास के जिलों दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना व हावड़ा से हर दिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। कुल मामलों में लगभग 80 फीसद इन्हीं जिलों से हैं। शुक्रवार को भी संक्रमण के सबसे अधिक 273 नए मामले राजधानी कोलकाता में ही सामने आए हैं। इसके बाद उत्तर 24 परगना से 161 नए मामले सामने आए हैं। इधर, राज्य में पाजिटिविटी दर में भी तेज उछाल देखा गया है। यह दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले एक अक्टूबर को 1.79 फीसद थी जो 29 अक्टूबर को 2.00 फीसद पर पहुंच गई है। 27 अक्टूबर को यह 2.25 फीसद थी।

Source :- ‘जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *