• July 3, 2024 12:23 pm

भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट सहित 80 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 4 जून तक करें अप्लाई

13 अप्रैल2022 | रक्षा मंत्रालय की कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार विभिन्न विभागों में प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट के कुल 80 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि एक वर्ष होगी। इसे तीन और वर्ष के लिए आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

पदों की संख्या : 80

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख : 14 मई 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 4 जून 2022

आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क भी भरना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स-सर्विसमेन कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, bdl-india.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन उनके क्वालिफाईंग एग्जाम के मार्क्स, पूर्व अनुभवों और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन के डिटेल्स के आधार पर बनाई गई लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। हर पद के लिए वैकेंसी की संख्या से 10 गुना उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सिलेक्शन प्रोसेस में छूट दी जाएगी।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *