• May 14, 2024 12:25 am

भास्कर एक्सक्लूसिव-स्मार्ट सिटी का बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर इस साल होगा पूरा, तीन माह में ट्रिपल आईटी पढ़ाई, 2023 से बनेंगे फ्लैट

  • 24 जनवरी 2022 | स्मार्ट सिटी में हटिया रेलवे लाइन के नीचे बनेगा अंडर ब्रिज, कंपनी ने एसटीपी का ट्रॉयल भी शुरू किया
  • 5 वर्षों में बसानी थी सिटी, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में एक साल देरी, अब एलएंडटी को एक्सटेंशन देने की तैयारी

रांची को पांच साल में स्मार्ट बनाने का दावा नेताओं-अफसरों की घोषणाओं में ही सिमट कर रह गया। रांची तो दूर धुर्वा में 656 एकड़ में बन रहा स्मार्ट टाउनशिप भी इतने दिनों में स्मार्ट नहीं बन गया। विलंब से टेंडर और कोरोना की वजह से काम की धीमी रफ्तार के कारण स्मार्ट टाउनशिप में 20 माह में आधारभूत संरचना का निर्माण भी पूरा नहीं हो पाया।

मार्च 2019 में एलएंडटी को जुडको ने करीब 470 करोड़ रुपए की लागत से सड़क, सीवरेज-ड्रेनेज, जलापूर्ति पाइपलाइन, वेस्ट वाटर रिसाइकिल प्लांट, स्मार्ट लाइट, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन और अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट बनाने का ठेका दिया था। दिसंबर 2021 तक यह काम होना था, लेकिन 31 दिसंबर तक मात्र 70 प्रतिशत ही काम हो पाया। अब एलएंडटी को एक वर्ष का एक्सटेंशन देने की तैयारी चल रही है। जुडको ने कंपनी को एक्सटेंशन देने से संबंधित प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेज दिया है। जल्द ही कंपनी को एक्सटेंशन मिल जाएगा।

मतलब इस वर्ष भी स्मार्ट सिटी पूरी तरह स्मार्ट नहीं बन सकेगी। अगले वर्ष तक आधारभूत संरचना पूरी तरह विकसित हाे जाएगा, क्योंकि अभी तक स्मार्ट सिटी से गुजर रही पुरानी रेलवे लाइन के नीचे रोड अंडर ब्रिज का निर्माण होना बाकी है। इसके अलावा पूरे परिसर में रोड, सीवर और अंडरग्राउंड डक्ट का काम बाकी है। फिलहाल कंपनी ने एसटीपी का ट्रॉयल शुरू कर दिया है।

3 वजह से काम में देरी

  • 1. कोरोना : बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर का काम कर रही एलएंडटी कंपनी ने समय पर काम पूरा नहीं होने की बड़ी वजह कोरोना को बताया है।
  • 2. अतिक्रमण : कंपनी के मुताबिक स्मार्ट सिटी परिसर में 6 स्थानों पर अतिक्रमण, जिसे अभी तक नहीं हटाया गया है।
  • 3. बिजली पोल : 9 स्थानों पर बिजली पोल से काम रुका पड़ा है। कई बार पत्राचार हुआ, लेकिन शिफ्ट नहीं हुआ। मोबाइल टॉवर और ट्रांसफार्मर की वजह से सीवरेज-ड्रेनेज का काम रुका ।

स्मार्ट सिटी का शिलान्यास 2017 में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया था
रांची स्मार्ट सिटी का शिलान्यास सितंबर 2017 में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया था। उस समय सरकार ने घोषणा की थी कि अगले पांच वर्षों में धुर्वा की 656 एकड़ जमीन पर स्मार्ट सिटी बस जाएगी। यहां 60 से 80 हजार लोग रहने भी लगेंगे। लेकिन, शिलान्यास के चार वर्ष बाद भी स्मार्ट सिटी में लोगों का रहना तो दूर बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर का काम ही पूरा नहीं हुआ। बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर का काम अगले वर्ष पूरा भी हो जाता है, तो यहां 2026 से पहले लोग नहीं रहेंगे, क्योंकि निजी डेवलपर ही अपार्टमेंट बनाएंगे। वे इस वर्ष काम शुरू करते भी हैं, तो तीन-चार वर्ष अपार्टमेंट बनने में लगेगा।

स्मार्ट सिटी परिसर में सीवरेज-ड्रेनेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। पूरे परिसर में सड़क के किनारे ही कुल 21 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जा रही है। यह राजधानी का पहला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट होगा, जहां गंदा पानी साफ कर उसका खेती में उपयोग किया जाएगा।

  • 1137 एकड़ में बनेगा एजुकेशन हब
  • 80 एकड़ में आवासीय व मिक्सड यूज के लिए
  • 246 एकड़ में रोड और ओपन एरिया
  • 71 एकड़ कॉमर्शियल एरिया के लिए
  • 52 एकड़ सेमी पब्लिक यूज
  • 08 एकड़ में रिवर फ्रंट ​​​​​​​
  • 21 किमी सड़क, सीवर लाइन
  • 15 किमी 4 लेन सड़क होगी
  • 04 किमी टू लेन सड़क
  • 02 किमी थ्री लेन सड़क

स्मार्ट सिटी परिसर में 24 परिवारों का अभी भी अतिक्रमण
एचईसी ने जिन रैयताें का जमीन अधिग्रहित कर मुअावजे का भुगतान भी कर दिया था, वैसे 24 परिवाराें के वंशज पिछले 6 दशक से उसी स्थान पर रह रहे हैं, जहां स्मार्ट सिटी बन रही है। जमीन अधिग्रहित करने के बाद भी एचईसी ने उन्हें नहीं हटाया और न उस जमीन का उपयाेग किया। कंपनी ने इसे अतिक्रमण बताते हुए काम धीमा होने का कारण बता रही है।

जब भास्कर ने इसकी पड़ताल की, तो मात्र एक फोर लेन रोड का निर्माण रुका मिला। पुलिस मुख्यालय के सामने से आ रहे फोर लेन रोड कुछ आगे जाकर रुक गया है, क्योंकि जहां से सड़क गुजर रही है, वहां सोमा सांगा और डेविड आईंद का घर है। दो माह पहले दोनों घर का कुछ हिस्सा तोड़ा गया था, पर खिजरी विधायक और लोगों के विरोध के बाद घर काे छोड़ दिया गया। इस वजह से रोड नहीं बन रहा है। करीब 12 घर जिस स्थान पर बने हैं, वह प्लॉट मिक्स्ड यूज के लिए चिह्नित है।

अफसर बोले…बाधाओं को दूर कर काम में तेजी लाएंगे
अतिक्रमण और अन्य बाधाओं को दूर कर स्मार्ट सिटी के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। कोरोना से कुछ काम प्रभावित हुआ था,

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *