• May 9, 2024 6:21 am

ओल्ड एज पेंशन दोबारा शुरू कराने के लिए भाजपा विधायक एलजी से मिले

ByADMIN

Oct 12, 2022 ##meets, ##MLA, ##old age

12 अक्टूबर 2022 | दिल्ली सरकार द्वारा 2018 से ओल्ड एज पेंशन बंद किए जाने के विरोध में भाजपा विधायकों ने आज उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात की। नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में मिले विधायकों ने उपराज्यपाल को बताया कि 6 लाख से ज्यादा बुजुर्गों ने पेंशन के लिए आवेदन किया हुआ है लेकिन सरकार इन बेसहारा बुजुर्गों को पेंशन नहीं दे रही।

एलजी ने इस मामले को शीघ्र ही दिल्ली सरकार के समक्ष कार्रवाई के लिए भेजने का आश्वासन दिया है। बिधूड़ी के साथ भाजपा के सभी विधायक विजेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट, ओमप्रकाश शर्मा, जितेंद्र महाजन, अनिल वाजपेयी, अजय महावर और अभय वर्मा राजनिवास पहुंचे।

बिधूड़ी ने कहा कि बेसहारा और जरूरतमंद बुजुर्ग पिछले कई सालों से पेंशन की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन सरकार उन्हें लगातार निराश कर रही है।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *