• April 27, 2024 5:48 pm

मध्य प्रदेश के सागर जिले में होली के पहले ही खेली गई खून की होली

ByPrompt Times

Mar 23, 2024

मध्य प्रदेश के सागर जिले में होली के पहले ही खेली गई खून की होली

मामला है सागर के शुक्रवारी मोहल्ले का जिसमें एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हो गया माना जा रहा है की पुरानी रंजिश के चलते यह विवाद हुआ है इसमें मुख्य आरोपी गण जो है वह प्रथम पक्ष से पक्ष से जो मुख्य आरोपी हैं उसमें बबलू कमानी , आरिफ और अन्य 15 20 लोग शामिल हैं विवाद का मुख्य कारण अभी सामने नहीं आया है और दूसरे पक्ष में जो मुख्य आरोपी हैं बिट्टू पठान शाहिद अन्य पांच सात लोग अभी कहां जा रहा है कि यह वर्चस्व की लड़ाई है लेकिन पुलिस विवेचना कर रही है और श्रीमान गोपालगंज TI सिकरवार जी ने तत्परता से मामले की कमान अपने हाथ में संभाल कर जितने अपराधी थे उनमें से अधिकांशों को गिरफ्तार किया और जो जख्मी थे उन्हें जिला चिकित्सालय ,सागर मेडिकल , राय हॉस्पिटल, एवं बंसल अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है जिसमें रॉबी पठान की हालत गंभीर बताई जा रही है और राजा नाम के लड़के को सागर से भोपाल के लिए रेफर किया गया है इलाज हेतु भर्ती कराया गया TI महोदय से बात होने पर पता चला कि अभी जांच चल रही है इसमें अन्य लोगों के नाम भी आ सकते हैं लेकिन यह एक बहुत ही दुर्दांत घटना है इसमें से एक लड़का सागर से भोपाल के लिए रेफर किया गया है।
बाकी तथ्य बाकी तथ्य विवेचना के बाद सामने आएंगे पर इस तरह से यह जो जानलेवा हमले हुए हैं यह अपराधियों के हौसले बड़ा रहे हैं और इसमें से अधिकांश लोग जो हैं आपराधिक पृष्ठभूमि से हैं प्रशासन को चाहिए कि उनके प्रति जो दोषी हैं कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए

PromptTimes: Kayum Khan (MP State Bureau Chief)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *