बॉबी देओल इस समय डायरेक्टर्स की पहली पसंद बने हैं. साउथ डेब्यू से पहले ही उनके हाथ कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स लग चुके हैं. हाल ही में उनकी थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘थलपति 69’ में एंट्री हुई है. पिक्चर में उनका अहम रोल होने वाला है, पर इस 1000 करोड़ की फिल्म के लिए उन्हें कितनी फीस मिल रही है? जानिए
इस साल की शुरुआत से ही साउथ फिल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा था. पर श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने आकर सारा माहौल बदल दिया. हालांकि, इस साल अबतक तीनों में से किसी खान की फिल्में नहीं आई हैं. एक की उम्मीद है पर वो भी कंफर्म नहीं है. बॉलीवुड के जिस विलेन को लेकर इस वक्त तगड़ा बज बना हुआ है, वो हैं Bobby Deol. जल्द उनकी ‘कंगुवा’ आने वाली है. इस फिल्म से वो अपना साउथ डेब्यू करने वाले हैं. हाल ही में उनकी एंट्री Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म ‘थलपति 69’ में हुई. यह फिल्म का टेंटेटिव टाइटल है, अबतक टाइटल अनाउंस नहीं किया गया है. 1000 करोड़ के बजट में बनाई जा रही इस फिल्म के लिए बॉबी देओल को थोड़े से पैसे मिले हैं.
भारी-भरकम बजट से तैयार की जा रही इस फिल्म के लिए बाकी स्टार कास्ट भी फाइनल कर ली गई है. कुछ दिनों पहले ही ग्रैंड लेवल पर चेन्नई में फिल्म की लॉन्चिंग हुई थी. हाल ही में 123 तेलुगु डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि थलपति विजय की आखिरी फिल्म में बॉबी देओल और पूजा हेगड़े का अहम रोल होने वाला है.
थलपति 69 के लिए बॉबी को कितनी फीस मिली?
इस एक्शन ड्रामा फिल्म में बॉबी देओल विलेन बनने वाले हैं. हालांकि, इसके अलावा उनके खाते में कई और बड़ी फिल्में भी हैं. दरअसल वो डायरेक्टर्स की पहली पसंद बने हुए हैं. थलपति विजय की फिल्म के लिए बॉबी देओल को 5 करोड़ रुपये फीस मिल रही है. पर बजट के हिसाब से देखा जाए तो यह काफी कम है. इसके अलावा वो कई और साउथ फिल्मों में भी दिखने वाले हैं, जिसकी शूटिंग काफी पहले ही पूरी कर चुके हैं.
बॉबी देओल के करियर को नई उड़ान देने वाली फिल्म Animal थी. इस पिक्चर को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था. हालांकि, अबतक कंफर्म नहीं है कि वो रणबीर कपूर की Animal Park में दिखाई देंगे या नहीं? उनकी ‘कंगुवा’ इसी साल आने वाली है. फिल्म में वो उधिरन का किरदार निभा रहे हैं, जो एक खतरनाक विलेन है. इस रिपोर्ट में ऐसा भी कहा जा रहा है कि बॉबी देओल इन बिग बजट फिल्मों के लिए काफी तगड़ी फीस की डिमांड कर रहे हैं, पर मेकर्स उन्हें ज्यादा पैसे देने को तैयार नहीं हैं.
इसके अलावा उनके पास कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर भी हैं, जिसमें वो सिर्फ विलेन नहीं बल्कि हीरो का रोल भी करने वाले हैं. जल्द ही उनकी पिक्चर का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया जाएगा. हालांकि, फिल्मों पर काम शुरू हो चुका है.
SOURCE – PROMPT TIMES