• May 15, 2024 2:51 pm

BPL 2024: ‘बाप बड़े न भैया, सबसे बड़ा रुपैया’, वसीम अकरम का बड़ा खुलासा, पैसों के लिए मिलर ने टाल दी थी शादी

दक्षिण अफ्रीका के लिए 116 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 173 वनडे मैच खेल चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कैमिला हैरिस से केपटाउन में शादी रचाई। दोनों की शादी में क्विंटन डिकॉक और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर जैसे तमाम स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा। मिलर और कैमिला की शादी की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही हैं|

दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर डेविड मिलर हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने मशहूर पोलो खिलाड़ी कैमिला हैरिस के साथ शादी रचाई। बाएं हाथ के बल्लेबाज की शादी के बाद पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने खुलासा किया कि मिलर ने पैसों के लिए अपनी शादी को टाल दिया था। दिग्गज के मुताबिक, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में तीन मैच खेलने के लिए उन्हें 1.25 करोड़ रुपए दिए गए थे, जिसके लिए बल्लेबाज ने अपनी शादी को कुछ दिनों के लिए टाल दिया था।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में डेविड मिलर को फॉर्च्यून बरिशाल के लिए खेलते देखा गया था। उन्हें लीग के आखिरी तीन मैचों के लिए टीम के मालिक ने सवा करोड़ रुपए दिए, जिसके बाद बल्लेबाज ने अपनी शादी टाल दी और फाइनल मैच में टीम को जिताकर चैंपियन बनाया। वसीम अकरम के इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया।

पूर्व गेंदबाज का बड़ा खुलासा
अकरम ने कहा, “मुझे आज ही पता चला क्योंकि हम चर्चा कर रहे थे कि बीपीएल किसने जीता क्योंकि पीएसएल के कारण हम इसका अनुसरण नहीं कर रहे थे। डेविड मिलर को तीन मैच खेलने के लिए 150,000 डॉलर (भारतीय मुद्रा में 1.25 करोड़ रुपए) की पेशकश की गई थी। उन्होंने अपनी शादी स्थगित कर दी।”

मिलर की पत्नी भी हैं एथलीट
दक्षिण अफ्रीका के लिए 116 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 173 वनडे मैच खेल चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कैमिला हैरिस से केपटाउन में शादी रचाई। दोनों की शादी में क्विंटन डिकॉक और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर जैसे तमाम स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा। मिलर और कैमिला की शादी की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही हैं।

आईपीएल में खेलते नजर आएंगे मिलर
आईपीएल में मिलर गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। इससे पहले वह किंग्स XI पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं। साल 2022 में गुजरात की टीम में उन्हें तीन करोड़ रुपए में खरीदा था। पिछले सीजन में उन्होंने 16 मुकाबलों में 145.51 के स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए थे। अब एक बार फिर वह आईपीएल 2024 में खेलने के लिए तैयार हैं। इस बार उप विजेता टीम का नेतृत्व शुभमन गिल करेंगे। टीम को पहले ही सीजन में खिताब दिलाने वाले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *