• June 30, 2024 3:48 pm

भारतीय टीम के चयन के लिए आज मंथन, सचिव जय शाह के साथ चयन समिति की बैठक

ध्रुव जुरेल और जितेश फिर से विकेटकीपर्स की रेस में

दावा किया जा रहा है कि विकेटकीपर्स की रेस में केएल राहुल दौड़ में हैं ही नहीं। रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि चयनकर्ताओं को विकेटकीपर के तौर पर ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो लोअर ऑर्डर में खेल सके। ऐसे में पंत, सैमसन फिट बैठते हैं। इसके अलावा ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा भी लोअर ऑर्डर में बैटिंग करते हैं। ऐसे में ये दो फिर से रेस में आ गए हैं।

शाहरुख खान ने कही यह बात

कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम के बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह को भारतीय टीम में शामिल करने का समर्थन किया है। उन्होंने इसे अपनी ‘व्यक्तिगत इच्छा’ करार दिया। 26 साल के रिंकू तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर की गुजरात टाइटंस पर शानदार जीत के दौरान आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए थे। पिछले कुछ समय से वह भारतीय टी20 टीम के हिस्सा भी हैं। हालांकि, उनकी जंग शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों से है।

फिनिशर्स पर भी फंसा पेंच

टीम इंडिया में यूं तो स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन खिताब पर कब्जा करने के लिए खिलाड़ी के सेलेक्शन में सेलेक्टर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। रिंकू सिंह और शिवम दुबे पर पेंच फंसा हुआ है। अगर शिवम दुबे और रिंकू सिंह दोनों को टी-20 विश्व कप में ले जाना है, तो चयनकर्ताओं को एक बैकअप विकेटकीपर या एक बैकअप गेंदबाज को बाहर रखना होगा। यहां संभवतः रिंकू और एक बैक-अप तेज गेंदबाज के बीच कड़ा मुकाबला होगा। अगर टॉप-4 बल्लेबाजों में से कोई गेंदबाजी कर पाता या विकेटकीपिंग कर पाता, तो इससे काफी मदद मिलती, लेकिन भारत शीर्ष क्रम में फंसा हुआ है।

मुंबई के कप्तान के तौर पर विफल रहे हैं हार्दिक

पंत को उपकप्तान बनना इतना आसान फैसला नहीं होगा क्योंकि हार्दिक पांड्या भी इस दौड़ में शामिल हैं। हार्दिक का आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर विफल रहना उनके लिए खतरे की घंटी है और पंत को इसी का फायदा मिलता दिख रहा है। कप्तान के तौर पर पांड्या के कुछ फैसलों पर सवाल खड़े किए गए हैं, जबकि फैंस ने भी उनकी जमकर हूटिंग की है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हार्दिक पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में उपकप्तान की भूमिका में थे और तेज गेंदबाजी करना हमेशा ही उनके लिए फायदेमंद रहा है और हार्दिक का विश्व कप टीम में शामिल होना तय माना जा रहा है। हालांकि, क्या वह उपकप्तान बनेंगे, इस पर चर्चा चल रही है।

पंत बनेंगे उपकप्तान?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंत को दोबारा भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है।  पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने से पहले भारतीय टीम के उपकप्तान रह चुके हैं। पंत ने जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम की कमान भी संभाली है। माना जा रहा है कि पंत टी20 विश्व कप के लिए विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद हैं।

सैमसन पर राहुल का दांव मजबूत

राहुल के मामले में यह कहा जा सकता है कि कोचिंग स्टाफ का एक सीनियर सदस्य निश्चित रूप से उन्हें शामिल कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगा लेकिन कई लोगों का मानना है कि टी20 क्रिकेट में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का दृष्टिकोण पुराना है। हालांकि धीमी कैरेबियाई पिचों पर उन्हें अब भी पांचवें या छठे नंबर पर सैमसन से बेहतर दांव माना जाता है। एक अन्य विकल्प जितेश शर्मा बेहद खराब फॉर्म में हैं जबकि ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग का मौका नहीं मिला है। लखनऊ में पिछले मैच में उन्हें क्रीज पर समय बिताने का मौका मिला और उन्होंने अर्धशतक बनाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज और उपयोगी ऑफ स्पिनर तिलक वर्मा पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के साथ विकल्पों में शामिल हैं।

विकेटकीपर्स के लिए इनके बीच जंग

ऐसा समझा जाता है कि लोकेश राहुल (आईपीएल में अब तक 144 के स्ट्राइक रेट और 378 रन) और संजू सैमसन (161 के स्ट्राइक रेट से 385 रन) के बीच दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए अब भी संघर्ष चल रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन ने एक दशक से भी अधिक समय में पहली बार अपनी आईपीएल टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के आधार पर उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकती। एक अन्य धारणा यह है कि 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के दौरान सिर्फ 20 के औसत और लगभग 135 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले सैमसन को केवल एक अच्छे आईपीएल सत्र के आधार पर टीम में शामिल नहीं किया जा सकता।

अहमदाबाद में हो सकती है बैठक

बीसीसीआई सचिव सीनियर चयन समिति (पुरुष) के संयोजक हैं और उनके अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं में व्यस्त होने के कारण यह समझा जाता है कि बैठक अहमदाबाद में होगी। दूसरे विकेटकीपर का स्थान और टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का स्थान चयन बैठक में चर्चा के दो महत्वपूर्ण बिंदू होंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

source amar ujala

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *