• May 13, 2024 9:59 pm

मंत्री सिंधिया से मिले ब्रिटिश काउंसिल के निदेशक, भविष्य की योजनाओं पर हुई चर्चा

By

Dec 16, 2020
मंत्री सिंधिया से मिले ब्रिटिश काउंसिल के निदेशक, भविष्य की योजनाओं पर हुई चर्चा

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से ब्रिटिश काउंसिल की वेस्ट इंडिया के निदेशक डॉ. जोवान आइलिक ने मुलाकात की। डॉ. आइलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटिश काउंसिल मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के साथ कार्य कर रहा है।

  • शहडोल में नहीं थम रहा बच्चों के मौत का सिलसिला, दो और बच्चों ने तोड़ा दम

मंत्री सिंधिया ने खिलाड़ियों के लिए कम्यूनिकेशन स्किल और अंग्रेजी भाषा के दक्षता के लिए प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश में तकनीकी शिक्षा, पॉलीटेक्निक और आईटीआई में कौशल विकास के संवर्धन के लिए ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर आयुक्त तकनीकी शिक्षा पी. नरहरि, संचालक कौशल विकास एस. धनराजू, संचालक खेल एवं युवा कल्याण पवन कुमार जैन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *