• May 20, 2024 3:09 pm

कोहरा और शीत लहर में अटारी-वाघा बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर रही हैं BSF की महिला जवान

21  दिसंबर 2022 |  पंजाब सहित देश के कई राज्यों में शीत लहर का प्रकोप है और इसी सर्दी के बीच अटारी-वाघा बॉर्डर से बीएसएफ महिला जवानों का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अटारी-वाघा सीमा पर घने कोहरा और शीत लहर के बीच कड़ाके की ठंड में बीएसएफ की महिला जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी फेंस पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं.

कड़ाके की सर्दी में अटारी-वाघा बॉर्डर पर पेट्रोलिंग करती एक महिला जवान ने बताया कि हमें भर्ती इसलिए किया गया है कि आंधी हो या तूफान हमें हर परिस्थिति में खड़े रहना है. ताकि देशवासी अराम से सो पाएं, यहां बहुत ज्यादा धुंध होती है लेकिन हम लगातार पेट्रोलिंग करते रहते हैं.

बढ़ते कोहरे से यातायात प्रभावित

बता दें कि तापमान में गिरावट के साथ ही पंजाब में ठंड बढ़ गई है और अब कई इलाकों में कोहरे की चादर नजर आ रही है. पिछले कुछ दिनों से सुबह के समय काफी घना कोहरा देखने को मिल रहा है और अब शाम के बाद भी यही स्थिति देखने को मिल रही है. सर्दी के मौसम में बढ़ते कोहरे की वजह से यातायात की रफ्तार भी कम हुई है और लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती ठंड को देखते हुए यह सिलसिला अभी जारी रहने की संभावना है.

दिन में शीतलहर चलने की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में दिन में शीतलहर चलने की संभावना है लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. आईएमडी के मुताबिक दिसंबर 2020 में 8.4 मिमी और दिसंबर 2021 में 11 मिमी बारिश हुई है और 2023 में 10 दिन बाकी हैं. वहीं दिसंबर 2021 में तापमान 23 से 25 डिग्री के बीच था और इस साल दिसंबर के मध्य में तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहा है, जबकि शाम का तापमान 18 से 19 डिग्री के बीच रहा है.

सोर्स :-“ABP न्यूज़  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *