• July 4, 2024 8:01 pm

BSNL Recharge Plan: 599 रुपये की कीमत पर रोजाना मिल रहा है 5GB डाटा 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ, जानें डिटेल्स

20 दिसंबर 2021| कुछ दिनों पहले टेलीकॉम कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए रिचार्ज की कीमतों का बुरा असर लोगों की जेबों पर पड़ रहा है। ऐसे में उपयोगकर्ता ऐसे प्लान्स की खोज कर रहे हैं, जिनमें उन्हें कम कीमत पर ढेरों बेनिफिट्स मिल सके। अगर आप भी ऐसे ही रिचार्ज प्लान्स की खोज में हैं, तो आज हम आपको बीएसएनएल के एक प्लान के बारे में बताने वाले हैं। बीएसएनएल का ये रिचार्ज प्लान काफी खास है। अगर आप बीएसएनएल के उपयोगकर्ता हैं, तो ये प्लान आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल्स के साथ इंटरनेट खपत के लिए रोजाना अच्छी मात्रा में इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। इसके अलावा आपको रोजाना 100 SMS भी इस प्लान के साथ मिल रहे हैं। बीएसएनल के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 599 रुपये है। प्लान के साथ आपको दूसरे कई बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस खास रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से

बीएसएनल के 599 रुपये के इस रिचार्ज प्लान को कराने पर आपको पूरे 84 दिनों की वैधता मिलेगी। अगर आप अधिक मात्रा में इंटरनेट को यूज करते हैं, तो ये प्लान आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प है। इस प्लान के साथ आपको रोजाना इंटरनेट उपयोग के लिए 5GB डाटा मिलेगा।

हालांकि, डेली डाटा लिमिट ओवर होने के बाद स्पीड लिमिट को घटाकर 40 kbps कर दिया जाएगा। इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिल रही है। 

इसके अलावा दूसरी सुविधाओं में आपको इस रिचार्ज प्लान के साथ Zing ऐप का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। अगर आप किसी ऐसे प्लान की तलाश कर रहे हैं, जिसे कराने पर आपको बार बार रिचार्ज कराने की जरूरत न पड़े और उसमें ढेरों बेनिफिट्स भी मिलें, तो ये प्लान आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प है। 

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *