• May 15, 2024 8:46 pm

बीएसपी का फिल्टर प्लांट होगा अपग्रेड, सभी फिल्टर बेड बदले जाएंगे

ByPrompt Times

Jul 16, 2021
  • कलेक्टर ने कहा – बीएसपी शुद्ध और साफ पानी देने की तत्कालिक और स्थायी समाधान के लिए काम करे
  • साथ ही इस बारे में जिला प्रशासन को समय-समय पर अवगत कराएं

16-जुलाई-2021 | चार महीने से टाउनशिप वासियों को शुद्ध और साफ पानी नहीं दे पाने वाले बीएसपी ने आखिरकार माना कि उनका फिल्टर प्लांट आधुनिक नहीं है। उसमें फाल्ट है। काफी पुराना है। इसके अपग्रेडेशन की जरूरत है। दो-तीन दिन में निविदा आमंत्रित की जाएगी।

इसका प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। निविदा होते ही अपग्रेडेशन का काम शुरू हो जाएगा। अभी तक फिल्टर प्लांट में किसी भी तरह का फाल्ट होने से अफसर लगातार इंकार करते आ रहे थे। अब उन्होंने गलीत मानी है।

कलेक्टर ने सीधे शब्दों में पूछा- अब तक क्या कोशिशें की गई

कलेक्टर ने डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने गुरुवार को भिलाई निगम में हुई बैठक में बीएसपी के अफसरों से सीधे शब्दों में पूछा कि टाउनशिप में शुद्ध पीने का पानी देने के लिए फिल्टर प्लांट को अपग्रेड करने संबंधी क्या कोशिशें की जा रही हैं।

इस पर अफसरों ने कहा कि फिल्टर प्लांट को अपग्रेड करने एवं उसके आधुनिकीकरण का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। पुराने फिल्टर के पास ही इसका विस्तार किया जाएगा। दो-तीन दिनों में निविदा जारी होगी। फिर काम शुरू किया जाएगा। साथ ही पानी की तात्कालिक समस्या का भी समाधान किया जाएगा।

मरोदा टैंक का किया निरीक्षण, अफसरों ने कहा पानी में सुधार है

बैठक में उपस्थित निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी और जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता सुरेश पांडेय ने बताया कि उन्होंने बुधवार को मरोदा टैंक का निरीक्षण किया है। वहां जरूरत के मुताबिक पर्याप्त पानी है। पानी साफ भी है।

पहले तांदुला से दिए गए पानी को खराब बताया गया था। इसके आधार पर गंगरेल और खरखरा बांध से पानी की मांग की गई। मांग के अनुसार नहर से पानी दिया गया, लेकिन अभी तक टाउनशिप में साफ पीने के पानी देने की समस्या बनी हुई है। इस संबंध में लोगों की शिकायतें भी हैं और रिपोर्ट्स में भी इसकी पुष्टि होती है।

समस्या का त्वरित समाधान निकाला जाए

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि फिल्टर प्लांट को अपग्रेड करना एक दीर्घकालीन काम है। इसमें बहुत समय लगेगा। वर्तमान के लिए भी ऐसे त्वरित कार्य किए जाएं जिससे लोगों को शुद्ध और साफ पीने का पानी मिल सके। लोगों को पानी को लेकर किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए पहले भी कुछ प्रस्ताव दिए गए हैं। इस दिशा में भी पहल की जाए।

अब लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा

बीएसपी ने तय किया है कि अब लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले उपकरणों का उपयोग किया जाएगा। इसके पूर्व कार्य एजेंसी तय कर प्लांट का सर्वे कराया जाएगा। ताकि प्लांट को अपग्रेड करने में आसानी हो। पूरे फिल्टर प्लांट का मेंटेनेंस इस दौरान कराया जाएगा। 60 साल में यह पहला मौका होगा जब बीएसपी प्लांट को पूरी तरह से अपग्रेड करेगा। इस दौरान पीएचई के अधिकारियों की भी मदद लिए जाने की तैयारी है।

Source;- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *