• June 25, 2024 12:39 pm

कनाडा पड़ा भारत से संबंध बहाल करने के पीछे, विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने कहा-“मैं जयशंकर के संपर्क में हूं”

नवंबर 1 2023 ! खालीस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों के बाद भारत के सख्त पलटवार से कनाडा पस्त होता नजर आ रहा है। अब कनाडा फिर से भारत के साथ अपने संबंधों को बहाल करना चाहता है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। भारत ने जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया था। इसके बाद भारत ने कनाडा से अपने सभी कूटनीतिक संबंधों को खत्म कर लिया है। साथ ही 41 कनाडाई राजनयिकों को देश से निकाल दिया है। इससे ट्रूडो परेशान हैं। अब कनाडा भारत के साथ संबंध सुधारने के लिए परेशान है।
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा है कि वह अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के संपर्क में हैं और इसे वह जारी रखेंगी, क्योंकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षी संबंध दशकों पुराना है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत संबंध है। उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब भारत ने करीब एक सप्ताह पहले कनाडा में कुछ वीजा सेवाएं बहाल की हैं। उससे दो महीने पहले खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर उत्पन्न विवाद के चलते ये सेवाएं निलंबित कर दी गयी थीं।
जोली ने कहा कि कनाडा निज्जर की हत्या को लेकर लग रहे आरोपों के बारे में कनाडाइयों को बताने के अपने फैसले पर कायम है, लेकिन वह इस मुद्दे पर भारत सरकार के साथ भी संवाद में भी शामिल है। जोली ने सोमवार को टोरंटो में ‘इकॉनोमिक क्लब ऑफ कनाडा’ में अपने संबोधन में कहा, ‘‘ हम भरोसेमंद आरोपों पर कायम हैं। हम भारत के साथ संवाद में शामिल हैं। मैं विदेश मंत्री जयशंकर के साथ संपर्क में हूं और बनी रहूंगी।’’ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘लिप्तता की संभावना’ का आरोप लगाया था। भारत ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया था।
सोर्स :-” इंडिया TV ”              

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *