• May 3, 2024 7:19 pm

पंजाब के लोगों को बड़ी राहत का ऐलान कर सकती है कैप्टन सरकार-बिजली दर में होगी कटौती

ByPrompt Times

May 29, 2021

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह आज बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इस बात की पुष्टि कमीशन के चेयरमैन विश्वजीत खन्ना ने की है।
जानकारी के अनुसार आज कैप्टन सरकार बिजली दरों मे बड़ी रियायत देने जा रहे हैं। खबर मिली है कि सामान्य बिजली उपभोक्ता को बिल में 20 से 35 प्रतिशत तक की कटौती मिल सकती है। अगर ऐसा कई फैसला आता है तो पंजाब के लोगों के लिए बड़ी राहत होगी। पंजाब में बिजली की दरें पड़ोसी राज्यों से ज्यादा हैं लेकिन इस कटौती के बाद उपभोक्ता को काफी लाभ होगा। आने वाले समय में होने जा रहे चुनावों को देखते हुए सरकार ये फैसला ले रही है।
यह बदलाव 1 अप्रैल 2021 से लागू किए जाने की योजना है। इसका सीधा मतलब है कि आने वाले बिल भी कटौती के साथ ही आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *