• May 15, 2024 5:09 pm

CDO उत्तरकाशी ने अलग अलग जगह किया भ्रमण

ByPrompt Times

Feb 13, 2024

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आज डुण्डा ब्लाक के राजकीय इन्टर मीडियट कालेज बड़ेथ में जन समस्याओं के निराकरण को लेकर चौपाल का आयोजन किया गया l

चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्र वासियों की समस्याओं के समाधान को लेकर विभिन्न खण्ड विकास स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी l साथ ही अधिकांश जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया l

क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली, राशन कार्ड आदि मूलभूत समस्याओं के निदान को लेकर गहनता से विभागवार समीक्षा की l

सीमांत जनपद उत्तरकाशी में आम जनमानस की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार निराकरण के लिये सम्बन्धित विभागों को इस ओर त्वरित गति से निष्पादन के लिये निर्देशित किया l

एनआरएलएम के तहत गठित 10 स्वयं सहायता के 88 परिवार को प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न योजनाओं से आंच्छादित करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी व ब्लाक मिशन मैनेजर एनआरएलएम को कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया l

सभी रेखीय विभागों को निर्देशित करते हुये कहा आपसी समन्वय स्थापित करते हुये स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्राथमिकता में रखकर लाभान्वित करें l

चौपाल कार्यक्रम के अंन्तर्गत कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास, पशुपालन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभागों को कहा कि जन समस्याओं को लेकर ब्लाक स्तरीय अधिकारी शीघ्रता से शिकायतों का समाधान करने हेतु स्वयं स्थलीय निरीक्षण भी करना सुनिश्चित करें l

ग्रामीणों क्षेत्रों के लोगों से गांव में स्वच्छता पर जोर देते हुये कहा कि घरों से निकलने वाले जैविक व अजैविक कूड़े को कूड़ा संग्रहण केंद्र में अलग-अलग कर डाले l ताकि गांव में स्वच्छता का स्तर बना रहे l

सहायक पंचायत राज अधिकारी को समय – समय गांव में स्वच्छता अभियान को वृहद रूप से संचालित करने के निर्देश दिये l

चौपाल कार्यक्रम से पूर्व बड़ेथ गांव में मनरेगा, सिंचाई नहरों व जल जीवन मिशन कार्यों के साथ ही मशरूम उत्पादन केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया l

इस मौके पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा जनकल्याकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी क्षेत्र वासियों को प्रदान की गई l जिसमें मुख्य रूप से ग्राम विकास, पंचायती राज, मत्स्य बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि आदि विभाग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *