• June 26, 2024 1:18 pm

अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज को सेंसर बोर्ड ने इन 5 बदलावों के साथ दिया यूएस सर्टिफिकेट

28 मई 2022 | अक्षय कुमार की पहली ऐतिहातिक फिल्म सम्राट पृथ्वीराज जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म अपनी रिलीज से सिर्फ एक हफ्ते दूर है। ऐसे में लोगों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। यह फिल्म हिंदू सम्राट पृथ्वीराज की वीरगाथा पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज की भूमिका निभाई है। मानुषी छिल्लर ने रानी संयोगिता की, सोनू सूद ने चंदबरदाई की और संजय दत्त ने काका कान्ह की भूमिका निभाई है। यशराज प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 3 जून को बड़े पैमाने पर रिलीज होने जा रही है। इसके लिए मेकर्स ने सीबीएफसी से सेंसर सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर लिया है।

सेंसर बोर्ड ने दिया सर्टिफिकेट

सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने जनवरी 2022 में अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज को कुछ कट्स के बाद पास कर दिया था। इस फिल्म में पांच कट और कुछ बदलावों के साथ U/A सर्टिफिकेट दे दिया गया था। इनवेस्टिगेशन कमेटी ने मेकर्स से फिल्म की शुरुआत में एक डिस्क्लेमर जोड़ने के लिए कहा था जिसमें फिल्म निर्माता या इस फिल्म से जुड़ा कोई भी व्यक्ति जौहर, सती या इस तरह की किसी भी प्रथा को बढ़ावा नहीं देता है। इसके साथ ही अन्य चार डायलाॅग में बदलाव किया गया है। ‘हारन’ शब्द को ‘वारन’ से बदला गया है। ‘नाना’ को हटाकर ‘ऋषि’ से बदला गया है। वहीं ‘कब्जा’ को ‘हमला’ तथा ‘अंतिम’ शब्द को ‘महान’ शब्द बदल दिया गया है।

फिल्म का किया गया था विरोध

इस फिल्म को लेकर करणी सेना ने फिल्म का नाम बदलने के लिए लगातार विरोध किया था। जिसके बाद फिल्म का नाम बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया है। करणी सेना ने फिल्म के मेकर्स से मांग की थी कि फिल्म के नाम में पृथ्वीराज चौहान के नाम के आगे सम्राट लगाना बहुत जरुरी है। यशराज प्रोडक्शन ने इस मांग को मानते हुए फिल्म का टाइटल बदल दिया है।

Source;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *