• June 17, 2024 7:27 am

आमिर खान के पंजाबी एक्सेंट पर फैंस ने उठाए सवाल, कही ये बातें

30 मई 2022 | आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रविवार को रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को आईपीएल मैच के दौरान जारी किया गया था। इस फिल्म में फैंस को आमिर खान का एक अलग ही लुक देखने को मिलेगा। वे एक पंजाबी सरदार के रोल में नजर आने वाले है। वहीं करीना कपूर, आमिर के अपोजिट दिखने वाली है। यह फिल्म अगस्त में रिलीज होेने वाली है। इस फिल्म में आमिर की मासूमियत आपको फिल्म पीके और धूम 3 की याद दिलाएगी। फिल्म के ट्रेलर को जहां एक तरफ खूब पसंद किया जा रहा है वहीं इस फिल्म में आमिर खान के पंजाबी एक्सेंट को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे है।

आमिर के पंजाबी एक्सेंट पर उठाए गए सवाल

इस फिल्म में आमिर ने एक पंजाबी रोल अदा किया है। जिसमें वे पंजाबी लहजे में बात करते नजर आ रहे है। इसे देख लोग बहुत ही निराश हो रहे है और इसे क्रिंज कह रहे है। वहीं लोग प्रोडक्शन हाउस से सवाल भी कर रहे है कि इस रोल के लिए सिख आदमी की भूमिका निभाने के लिए कोई पंजाबी हीरों को क्यों नहीं लिया गया। इसके साथ ही यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट भी किए। एक ने ट्विटर पर लिखा कि ‘आमिर खान की फोर्स्ड पंजाबी एक्सेंट बहुत क्रिंज है।’

फिल्म में दिखाई देंगे कई सितारे

इस फिल्म को हाॅलीवुड फिल्म फाॅरेस्ट गंप से हिंदी रिमेक किया गया है। इस फिल्म के राइट्स साल 2018 में आमिर खान को मिल गए थे। इसके बाद साल 2019 में इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई थी। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान और संजय दत्त भी दिखाई देंगे। साथ ही लाल सिंह चड्ढा का हिंदी वर्जन अतुल कुलकर्णी ने लिखा है। रिलीज हुए ट्रेलर में आमिर के किरदार को बचपन से लेकर जवानी तक के सफर को दिखाया गया है। वे कभी सिख लुक में तो कभी सेना के जवान के लुक में नजर आ रहे है। वहीं इस फिल्म में मोना सिंह ने आमिर की मां का रोल निभाया है।

Source;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *