• May 2, 2024 11:53 pm

जनजातीय महोत्सव में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, शिबू सोरेन करेंगे उद्घाटन

5 अगस्त 2022 राजधानी रांची के मोरहाबादी में 9 और 10 अगस्त को झारखंड जनजातीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी की गई है. इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  ने विधानसभा सभागार में झारखंड जनजातीय महोत्सव का लोगो जारी किया. जनजातीय महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन करेंगे. अब ऐसे में झारखण्ड राज्य जनजातीय महोत्सव 2022 का गवाह बनने जा रहा है.

बता दें, इस ऐतिहासिक समारोह में नार्थ ईस्ट के कलाकार भाग लेंगे. वहीं जनजातीय कलाकारों की अद्भुत और अविस्मरणीय कला के प्रदर्शन को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने आज इस महोत्सव के लोगो का अनावरण किया.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल 

इस कार्यक्रम में झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मिजोरम समेत अन्य जनजातीय बहुल राज्यों के कलाकारों के भाग लेने के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 9 अगस्त 2022 को अपराह्न एक बजे मोरहाबादी मैदान में होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा शिबू सोरेन होंगे. जबकि, 10 अगस्त को आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे.

जानें जनजातीय महोत्सव में क्या होगा खास 

कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 9 अगस्त 2022 को एक बजे मोरहाबादी मैदान में होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन होंगे. जबकि, 10 अगस्त को आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. महोत्सव की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन करेंगे. इस दौरान मंत्रिमंडल के समस्त मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महापौर उपस्थित रहेंगे. मोरहाबादी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खाद्य-व्यंजन, कला एवं शिल्प की प्रदर्शनी, मोरहाबादी फुटबॉल मैदान में आयोजित होंगे. वहीं ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट में सेमिनार और पैनल चर्चा मोरहाबादी हॉकी मैदान में होगा

Source;-“न्यूज़ 18 हिंदी”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *