• May 20, 2024 7:20 pm

छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 28 जिलों में होगी परीक्षा

01 फ़रवरी 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 (SSE 2022) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यदि आपने छत्तीसगढ़ पीसीएस 2022 का फॉर्म भरा है तो छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को होगी.

छत्तीसगढ़ पीसीएस 2022 प्रारंभिक परीक्षा रायपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, बैकुंठपुर, धमतरी, दंतेवाड़ा, जांजगिरी-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, राजयगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, बलरामपुर, सुरजापुर, मुंगली समेत 28 जिलों में होगी. पेपर-1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर शाम 3 बजे से पांच बजे तक होगा.

छत्तीसगढ़ पीसीएस 2022 प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न

विषय- प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर-1 : जनरल स्टडीज और पेपर-2 : एप्टीट्यूड टेस्ट
कुल प्रश्न और मार्क्स- दोनों पेपर 200-200 नंबर के होंगे. प्रत्येक में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.
परीक्षा का समय- प्रत्येक पेपर 2 घंटे का होगा.
निगेटिव मार्किंग- परीक्षा में निगेटिव मार्किंग 1/3 होगी.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *