• May 15, 2024 7:09 pm

छत्तीसगढ़ की तीनों खिलाड़ियों पर नहीं लगी बोली, 10 लाख रुपये था बेस प्राइज

14 फ़रवरी 2023 | महिला आइपीएल के पहले चरण का आक्शन सोमवार रात को सामाप्त हुआ। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की उम्मीद भी खत्म हो गई। छत्तीसगढ़ के किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले शार्ट लिस्ट जारी की गई थी, इसमें छत्तीसगढ़ की तीन महिला खिलाड़ियों दो सगी बहनें यशी पांडेय और शिवी पांडेय के साथ ऐश्वर्या सिंह को शार्ट लिस्ट किया गया था। सभी की बेस प्राइज 10-10 लाख रुपये रखी गई थी। ये तीनों अनकैप्ड प्लेयर्स हैं। राज्य क्रिकेट संघ की ओर से 30 खिलाड़ियों का नाम भेजा गया था, जिनमें से इन्हें शार्ट लिस्ट किया गया था।

409 खिलाड़ियों को किया गया था शार्ट लिस्ट

टूर्नामेंट के लिए कुल 1500 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से कुल 409 खिलाड़ियों को आक्शन के लिए शार्ट लिस्ट किया गया था। 13 फरवरी को आक्शन में 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगी। इनमें 202 कैप्ड और 163 अनकैप्ड खिलाड़ी थे। कुल 90 खिलाड़ियों की खरीदी हुई। इनमें 60 भारतीय और 30 विदेशी शामिल हैं। सभी टीमों की स्क्वाड में 17 खिलाड़ी शामिल होंगे। महिला आइपीएल चार से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा।

जानिए इन खिलाड़ियों की परफार्मेंस

खिलाडि़यों के परफार्मेंस की बात करें तो शिवी पांडेय ने सीनियर वुमेंस वनडे- ट्राफी में छह मैच की छह पारियों में 227 रन बनाए। सर्वाधित स्कोर 139 रन रहा। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। वहीं सीनियर टी-20 की बात करें तो शिवी ने छह मैच की छह पारियों में 182 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। यशी पांडेय ने सीनियर वुमेंस वनडे ट्राफी में चार मैच की चार पारियों में 39 रन बनाए। सर्वाधित स्कोर 22 रन रहा। सीनियर वुमेंस टी-20 ट्राफी में तीन मैच की तीन पारियों में 17 रन बनाए। ऐश्वर्या सिंह की बात करें तो सीनियर टीम-20 ट्राफी के छह मैच की छह पारियों में 103 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। सर्वाधित स्कोर 56 रन रहा। वहीं वुमेंट अंडर-19 टी-20 ट्राफी के चार मैच की चार पारियों में 173 रन बनाए। सर्वाधित स्कोर 89 रन नाबाद रहा। एक अर्धशतक शामिल है। वहीं अंडर-19 वनडे ट्राफी के पांच मैच में 54 रन बनाए।

सोर्स :-“नईदुनिया”     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *